बिहारः बिहार में खेले जा रहे 67th National School Games Under-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे दिन भी चार ग्राउंड में कुल 8 मुकाबले खेले गए। जिसमें चंडीगढ़, सीआईएससीई, तमिनलाडु, एनवीएस, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गुजरात की टीम ने जीत हासिल की।
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तमिलनाडु ने आईबीएसएसओ को 8 विकेट से और गुजरात ने आंध्र प्रदेश को 12 रनों से हराया। जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने केरल को 38 रनों से और चंडीगढ़ ने केवीएस को 87 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया।
वहीं सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एनवीएस ने ओडिशा को 9 विकेट से, जम्मू-कश्मीर ने डीएवी को 5 रनों से हराया। फतुहा के एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सीआईएससीई ने मध्यप्रदेश को 9 विकेट से और राजस्थान ने पंजाब को 19 रनों से हराकर जीत हासिल कर ली।
20 जनवरी को छत्तीसगढ़ और ओडिशा, सीआईएससीई और केवीएस, राजस्थान और बिहार, एनवीएस और झारखंड, आंध्र प्रदेश और डीएवी, गुजरात औऱ जम्मू-कश्मीर, बंगाल और उत्तराखंड, पंजाब और तेलंगाना के बीच मुकाबला खेला जाएगा।