बिहार में पहली बार जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार और रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के तत्वावधान में 41वां जूनियर नेशनल बालक-बालिका चैंपिचनशिप का आयोजन किया जाएगा। जूनियर नेशनल बालक-बालिका चैंपियनशिप आगामी 21 से 25 फरवरी तक पटना में होने जा रही है। जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप को पटना के विभिन्न मैदानों पर आयोजित किया जाएगा।
मंच पर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार अध्यक्ष गौतम कानोडिया, उपाध्यक्ष व आयोजन अध्यक्ष रुपेश अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, चैयरमैन मीनू सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पु, संयुक्त सचिव रुपक कुमार मौजूद है। इनके अलावा रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम एवं सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष ने बताया कि 34 सालों में बिहार में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के लिए अलग-अलग राज्यों से 30 टीमें बिहार आएगी। पटना में होने वाले जूनियर चैंपियन में लगभग 1000 खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे और अपने खेल से सभी को आकर्षित करेंगे। सभी राज्य की टीमें 20 फरवरी तक पटना पहुंच जाएगी। 18 साल से कम उम्र के बालक-बालिका इस चैंपियनशिप में खेलते दिखाई देंगे।
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष व आयोजन अध्यक्ष रुपेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आयोजन कमिटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जूनियर चैंपियनशिप की सारी तैयारी 18 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद सभी राज्यों की टीम पटना पहुंचेगी।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


