पटना, 28 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आगामी फरवरी महीने में आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के चौथे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दूसरा सेलेक्शन ट्रायल गुरुवार को राजीव प्रताप क्रिकेट एकेडमी, राजीवनगर में संपन्न हो गया।
ट्रायल का उद्घाटन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू, राजेश कुमार, आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रेम कुमार, चयन ट्रायल संयोजक सुमित शर्मा, सेलेक्टर सौरभ चक्रवर्ती, सुमन अग्रवाल ने किया।
ट्रायल के सह संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में कुल 144 प्लेयरों ने हिस्सा लिया जिसमें 67 प्लेयरों को सलेक्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल राजधानी पटना के 31 दिसंबर को मिथिला कॉलोनी में चलने वाले सुपर ओवर क्रिकेट क्लब एकेडमी में आयोजित किया जायेगा। चौथा मेगा सेलेक्शन ट्रायल 4 जनवरी, 2024 को हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, विकास विहार कॉलोनी, फुलवारीशरीफ रेलवे कॉलोनी में आयोजित किया जायेगा।
ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र खिलाड़ी होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर पधारेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा। विशेष जानकारी के लिए सुमित शर्मा (मोबाइल नंबर-9386760620), नवीन कुमार (मोबाइल नंबर-7782868048) और राजा कुमार (मोबाइल नंबर-7858969611) से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सेलेक्टेड प्लेयर
टीम ए : सत्यम कुमार, प्रतीक सिन्हा, हर्ष राज, कृष्णा कुमार, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, विराट सिंह, आयुष्मान सिंह, प्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार, शहरयार नफीस, प्रत्यूष राज,रोहन कुमार।
टीम बी : सत्यम कुमार, ओम प्रकाश, अंकित राज, श्रवण कुमार, उज्जवल राज, प्रेयांश राज, आयुष राज, पवन कुमार, अंकुश कुमार, मोनू कुमार, तेजस कुमार, आदित्य कुमार कश्यप, अमृत राज,राजवीर सिंह।
टीम सी : शिवम कुमार, सुजल केसरी, आदर्श राज, प्रियांशु कुमार, साहिल कुमार, सार्थक, श्रेयांश राज, नमन राज, आरव, वैभव, प्रिंस कुमार, अंशु सोनी, आदित्य कुमार।
टीम डी : सन्नी कुमार, अंकित मिश्रा, राघव राय,अर्णव सिन्हा, रचित सिंह राजपूत, अयान घोष, उस्मान आलम, पवास मृणाल शर्मा, आदित्य शर्मा, हिमांशु गुप्ता, मोहम्मद फरहान, उत्कर्ष राज, आदित्य कुमार सिंह।
टीम ई : अमय सहाय, उज्जवल किमार, अभिनव कुमार, दीपक कुमार, सार्थक सिंह, रेयांश कार्तिक, मंजीत कुमार, रवि कुमार, दिव्यांश कुमार, अश्विनी राज, नितिन कुमार, पीयूष कुमार, रेहान रफी।