पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में सारण, नवादा, सीवान एवं गया अगले चक्र में प्रवेश किया।
स्थानीय शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क (हार्डिंग पार्क) में चल रहे प्रतियोगिता में बुधवार को ग्राउण्ड नं0-1 पर हुए मुकाबले सारण ने मुजफ्फरपुर को 91 रनों से पराजित किया। सारण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाएँ। राहुल ने 48 एवं ऋतिक ने 20 रनों की पारी खेली। मुजफ्फरपुर की ओर से अमृतांशु, विश्वजीत, बाबुल ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 14.5 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मुजफ्फरपुर के बाबुल (19), अमृतांशु (17) एवं अक्षत (12) ही दहाई अंक के स्कोर कर सके। सारण की ओर से मयंक ने 19 रन देकर 4 विकेट तथा हर्षित ने 13 रन देकर 3 विकेट लिया।
ग्राउण्ड नं0-1 पर हुए दूसरे मुकाबले में सिवान ने समस्तीपुर को 57 रनों से हराया। सिवान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 145 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। अमीत ने 36, राहुल ने 30 एवं रितेश ने 31 रनों का योगदान दिया। समस्तीपुर की ओर से लक्ष्य, आदित्य ने 3-3 तथा प्रियांशु एवं अविनाश ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम 18.1 ओवरों में 88 रन पर ऑल आउट हो गयी। मयंक ने 14 तथा लक्ष्य ने 11 रन बनाएँ। सिवान की ओर से असद खान ने 3 तथा अमित व अयान नदीम ने 2-2 विकेट लिया।
ग्राउण्ड-2 के पहले मैच में सुपौल की टीम नहीं आने के कारण गया टीम को वाक ओवर मिला। ग्राउण्ड-2 पर संपन्न दूसरे मुकाबले में नवादा ने मधेपुरा को 254 रनों से शिकस्त दी। नवादा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 321 रन बनाएँ। नवादा के हर्ष कुमार ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने ताबड़तोड़ 70 गेंदों पर 158 रन (4×14, 6×15) बनाएँ। जबकि बिक्रम कुमार ने 39 गेंदों पर 90 रन (4×13, 6×5) बनाएँ। मधेपुरा के सनोज ने 3 एवं विश्वनाथ ने 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा की टीम 11.2 ओवरों में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। नवादा के सत्यम, हर्ष एवं तेजस्वी ने 2-2 विकेट लिया।