गया जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग शानिवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें पीटीसी क्रिकेट क्लब, गुरुकुल क्रिकेट क्लब और ब्रिगेड एकेडमी ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मुकाबला गुरुकुल क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। राइजिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। जिसमें रंजन ने 57 और ओसामा ने 43 रन बनाए। गुरुकुल के लिए मोहित ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। अनुग्रह ने 82 और प्रवीण राय ने 68 रन बनाए।
आज का दूसरा मुकाबला पीटीसी क्रिकेट क्लब और अनुग्रह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अनुग्रह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जिसमें अक्षय तूफान ने 52 रन बनाए। पीटीसी के लिए प्रिंस कुमार आर्य ने 8 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीटीसी ने एक विकेट के नुकसान पर मुकाबले को जीत लिया। सोनु ने 60 और प्रिंस केसरी ने 52 रन बनाए। पीटीसी के प्रिंस को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का तीसरा मैच गया ब्रिगेड एकेडमी और कर्जरा गया यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। कर्जरा गया यूथ क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 202 रन बनाए। राज रौशन ने 6 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्रिगेड एकेडमी ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। रौशन ने 57, संजीव रंजन ने 55 और संदीप कुमार ने 49 रनों की पारी खेली। राज रौशन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।