हाजीपुर : वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में आयोजित हो रहे डॉ एच एन गुप्ता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मैच पटना एवं वैशाली के बीच खेला गया। जिसमें पटना की टीम ने वैशाली की टीम को 06 विकेट से पराजित करके खिताब पर कब्जा जमाया। पटना की टीम ओर से खेल रहे अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार को कमेटी की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम को ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह, इंजीनियर अभिषेक कुमार, धीरज कुमार एवं कम्युनिस्ट नेता त्रिभुवन राय ने संयुक्त रूप से दिया। जबकि उपविजेता टीम को कांग्रेस नेता डॉ अक्षय शुक्ला, वैशाली के पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिया।
20-20 ओवरों के निर्धारित मैच का टॉस वैशाली के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वैशाली की टीम ने 20 ओवरों की निर्धारित मैच में सभी विकेट के नुकसान पर 144 रनों के स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए गोविंद कुमार ने 55 रन, नटवर सिंह ने 47 रनों के योगदान किया। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पटना टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे प्रवीण कुमार सिन्हा जिन्होंने 03 विकेट लिए।
145 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी पटना की टीम ने 04 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अपने टीम की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रहे सचिन कुमार जिन्होंने 50 रन, कुमुद रंजन ने 26 रन तथा दिव्यांग धर्मेंद्र कुमार ने 19 रनों का योगदान किया। वैशाली की टीम की ओर से नटवर सिंह ने 02 विकेट तथा अमन, धीरज ने 1-1 विकेट लिए। विजेता टीम के सचिन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।