गया जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें कर्जरा यूथ क्रिकेट क्लब, विराट क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच पीटीसी क्रिकेट एकेडमी और विराट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पीटीसी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। पीटीसी के लिए 73 रन बनाए। विराट क्लब के लिए पंकज यादव ने 3 और विक्की ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। सौरव ने 42, तोशी ने 33 रन बनाए। पंकज यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच सनराइज स्पोर्ट्स क्लब और कर्जरा गया यूथ क्लब के बीच खेला गया। सनराइज स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। जिसमें पारस शर्मा ने 43 और शोभित ने 42 रन बनाए। कर्जरा गया यूथ के लिए अमृत मांक्षी ने 3, ऋषभ ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में कर्जरा गया यूथ क्लब ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। मनीष यादव ने 38 रन बनाए। अमृत कुमार मांक्षी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का तीसरा मैच बालमुकुंद वैश्णवस्थली और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए। जिसमें रंजन यादव ने 109 रनों की पारी खेली। बालमुकुंद के लिए ऋषि ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालमुकुंद वैश्णवस्थली ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें पवन भारद्वाज ने 87 और धर्मेंद्र धोनी ने 60 रनों की पारी खेली। राइजिंग क्लब के लिए राहुल यादव ने 3 विकेट चटकाए। ऋषि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।