IPL 2024: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई में संपन्न हो गया। जिसमें सभी टीमों ने जांच परखकर खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क बने। स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ में शामिल किया। जबकि पैट कमिंस को भी 20.50 करोड़ मिले। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे हर्षल पटेल रहे। उन्हें 11.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने शामिल किया। इस बार निलामी ने कुल 72 खिलाड़ियों पर सभी टीमों ने बोली लगाई। इस नीलामी के बाद देखते है कैसी दिख रही है आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें-
मुंबई टीम: हार्दिक (कप्तान), रोहित, सूर्यकुमार, ईशान, तिलक, बुमरा, ब्रेविस, टिम डेविड, विष्णु, अर्जुन तेंदुलकर, मुलानी, नेहल, कुमार कार्तिकेय, चावला, मधवाल, शेफर्ड, बेहरेनडोर्फ, कोएत्ज़ी, मधुशंका, गोपाल, नुवान, नमन धीर , कम्बोज, नबी, शिवालिक शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: धोनी (कप्तान), जड़ेजा, मोईन, कॉनवे, गायकवाड़, दुबे, चाहर, सैंटनर, रहाणे, चौधरी, पथिराना, थीक्षाना, देशपांडे, अजय मंडल, शेख रशीद, हैंगरगेकर, सिमरजीत, निशांत, सोलंकी, रचिन, शार्दुल, डेरिल मिशेल, रिज़वी, मुस्तफिजुर, अवनीश राव।
दिल्ली कैपिटल्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), वार्नर, नॉर्टजे, कुलदीप, शॉ, ब्रूक, मार्श, स्टब्स, झाये, इशांत, अक्षर, लुंगी, पोरेल, मुकेश, खलील, ललित, ढुल, प्रवीण दुबे, ओस्टवाल, भुई, रसिख, सुमित, होप , चिकारा और कुशाग्र।
केकेआर टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), स्टार्क, रसेल, नरेन, रॉय, राणा, गुरबाज़, सुयश शर्मा, मुजीब, अनुकूल, वेंकटेश, हर्षित, वैभव, वरुण, भरत, सकारिया, अंगरीश, रमनदीप, शेरफेन, मनीष, एटकिंसन और साकिब हुसैन।
आरसीबी टीम: फाफ (कप्तान), कोहली, मैक्सवेल, ग्रीन, जैक्स, पाटीदार, रावत, फर्ग्यूसन, कार्तिक, सिराज, सुयश, स्वप्निल, लोमरोर, कुरेन, कर्ण, टॉपले, भंडागे, डागर, विशाक, आकाश दीप, हिमांशु, राजन कुमार, अल्ज़ारी , दयाल और सौरव चौहान।
IPL-2024 Mini Auction: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का भी रहा बोलबाला, जानें कौन हुआ किस टीम में शामिल
पंजाब किंग्स टीम: धवन (कप्तान), जितेश, लिविंगस्टोन, कुरेन, बेयरस्टो, रबाडा, एलिस, अर्शदीप, रजा, प्रभसिमरन, चाहर, गुरनूर, शिवम, हरप्रीत, कावेरप्पा, शॉर्ट, ऋषि, भाटिया, टाइड, हर्षल, वोक्स, आशुतोष, विश्वनाथ, त्यागराजन , शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी, रिले रुसो।
गुजरात टाइटंस टीम: गिल (कप्तान), विलियमसन, राशिद, शमी, मिलर, सुदर्शन, वेड, त्यागी, साहा, मिंज, तेवतिया, शंकर, मनोहर, उमरजई, शाहरुख, नालकंडे, जयंत, लिटिल, मोहित, नूर, साई किशोर, उमेश, स्पेंसर, सुशांत मिश्रा और मानव सुथार।
लखनऊ सुपरजायंट्स टीम: केएल राहुल (कप्तान), डी कॉक, वुड, मोहसिन, पूरन, बिश्नोई, नवीन, क्रुणाल, मेयर्स, स्टोइनिस, विली, देवदत्त, बडोनी, टर्नर, हुडा, गौतम, प्रेरक, युद्धवीर, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, यश, मिश्रा , मावी, अरशद और सिद्धार्थ।
राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, अवेश खान (ट्रेडेड), रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोल्हर कैडमोर), आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद (ट्रेडेड), ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश महाराज सिंह, जे सुब्रमणयम।