Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

IPL-2024 Mini Auction: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का भी रहा बोलबाला, जानें कौन हुआ किस टीम में शामिल

IPL-2024 Mini Auction: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई में चल रहा है। इस ऑक्शन में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ में शामिल किया। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने शामिल किया। वहीं भारत के हर्षल पटेल को सबसे ज्यादा 11.75 करोड़ मिले। पंजाब किंग्स ने हर्षल पर लगातार बोली लगाई। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में शामिल किया।

इस नीलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई है। समीर रिजवी को 8.4 करोड़ में चैन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं शाहरुख खान को गुजरात टाइंटस ने 7.40 करोड़, कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ में, शिवम मावी को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 6.40 करोड़ में शामिल किया। इसके अलावा कई और अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली करोड़ो में लगी।

चेन्नई सुपर किंग्स (नीलामी में खरीदा)
रचिन रवींद्र (1.80 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), डेरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.4 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये), अविनीश राव अरवेली (2 लाख रुपये)।

मुंबई इंडियंस (नीलामी में खरीदा)
गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये), नुवान थुषारा (4.8 करोड़), नमन धिर (20 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), मोहम्मद नबी (1.5 करोड़ रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये)।

गुजरात टाइंटस (नीलामी में खरीदा)
अजमतुल्लाह ओमरजाई (50 लाख रुपये), उमेश यादव (5.80 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (7.4 करोड़ रुपये), सुशांत मिश्रा (2.2 करोड़ रुपये), कार्तिक त्यागी (60 लाख रुपये), मानव सूथर (20 लाख रुपये), स्पेनसर जॉनसन (10 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (3.6 करोड़ रुपये)।

दिल्ली कैपिटल्स (नीलामी में खरीदा)
हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये), रिकी भुई (20 लाख रुपये), कुमार कुशाग्र (7.2 करोड़ रुपये), रशिक दर सलाम (20 लाख रुपये), झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये), सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये), शाई होप (75 लाख रुपये), स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये)।

लखनऊ सुपर जाएंट्स (नीलामी में खरीदा)
शिवम मावी (6.40 करोड़ रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (20 लाख रुपये), मनिमरण सिद्धारथ (2.4 करोड़ रुपये), एश्टन टर्नर (1 करोड़ रुपये), डेविड विली (2 करोड़ रुपये), मोहम्मद अर्शद खान (20 लाख रुपये)।

राजस्थान रॉयल्स (नीलामी में खरीदा)
रोवमन पॉवेल (7.4 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (5.8 करोड़ रुपये), टॉम कोल्हर कैडमोर (40 लाख रुपये), आबिद मुश्ताक (20 लाख रुपये), नांद्रे बर्गर (50 लाख रुपये)।

सनराइजर्स हैदराबाद (नीलामी में खरीदा)
ट्रेविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (50 लाख रुपये), आकाश महाराज सिंह (20 लाख रुपये)।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (नीलामी में खरीदा)
अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये), टॉम करन (1.5 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (दो करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (20 लाख रुपये), सौरव चौहान (20 लाख रुपये)।

पंजाब किंग्स (नीलामी में खरीदा)
हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये), क्रिस वोक्स (4.20 करोड़ रुपये), आशुतोष शर्मा (20 लाख रुपये), विश्वनाथ प्रताप सिंह (20 लाख रुपये), शशांक सिंह (20 लाख रुपये), तनय त्यागराजन (20 लाख रुपये), प्रिंस चौधरी (20 लाख रुपये), प्रिंस चौधरी (20 लाख रुपये), राइली रूसो (8 करोड़ रुपये)।

कोलकाता नाइट राइडर्स ( नीलामी में खरीदा)
केएस भरत (50 लाख रुपये), चेतन सकारिया (50 लाख रुपये), मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (20 लाख रुपये), श्रीकर भरत (50 लाख रुपये), रमनदीप सिंह (20 लाख रुपये, शेरफेन रदरफोर्ड (1.5 करोड़), मनीष पांडे (50 लाख रुपये), मुजीब उर रहमान (दो करोड़ रुपये), गस एटकिंसन (1 करोड़ रुपये), शाकिब हुसैन (20 लाख रुपये)।

Read More

दिल्ली कैपिटल्स अल्फा क्रिकेट एकेडमी में 15 दिसंबर को लगेगा खिलाड़ियों का जमावड़ा, अंडर -13 और अंडर-16 के खिलाड़ियों का होगा ट्रायल

पटना, 11 दिसंबर 2024: अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली कैपिटल्स ALPHA क्रिकेट अकादमी (DCACA) द्वारा अंडर-13 और अंडर-16 आयु वर्ग के लिए ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं। यह ट्रायल्स 15 दिसंबर 2024 को पटना के बालुआ, नेउरा स्थित अकादमी में होंगे। ट्रायल्स का समय दोपहर 12:30 बजे निर्धारित किया गया है।

अकादमी में प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, चयनित खिलाड़ियों को क्रिकेट और अकेडमिक्स का संयोजन करने वाला एक रेजिडेंशियल प्रोग्राम भी मिलेगा, जिससे वे अपने खेल और पढ़ाई दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ALPHA क्रिकेट अकादमी से जुड़कर खिलाड़ियों को IPL रोडमैप और विभिन्न टूर्नामेंट्स में भाग लेने के अवसर भी मिलेंगे। यह ट्रायल्स उन खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हो सकता है जो आईपीएल में जगह बनाने का सपना देखते हैं।

यदि आप इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्दी से रजिस्टर करें और अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत करें।

रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक: https://forms.gle/RwaJqwrxX3Sv5jPT8

Read More

30 वर्षों की लीज पर बीसीए को मिला मोइनुल हक स्टेडियम, हुई जमीन की रजिस्ट्री

पटना, 11 दिसंबर। बिहार क्रिकेट के लिए 10 दिसंबर, 2024 का दिन ऐतिहासिक बन गया। जी हां पटना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन तथा राज्य के क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने के लिए एक बड़ा कदम बिहार सरकार एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बढ़ाया।

मंगलवार को बिहार सरकार ने मोइनुल हक स्टेडियम को 30 वर्षों के दीर्घकालिक लीज पर देने के लिए स्टेडियम के जमीन की रजिस्ट्री बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के नाम किया। बिहार सरकार ने जमीन रजिस्ट्री का करीब 37 करोड़ रुपए का शुल्क भी माफ कर दिया है जिसकी घोषणा पहले की जा चुकी है।

जमीन रजिस्ट्री के कागजात पर बिहार सरकार की ओर से खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार जबकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान खेल विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश, बिहार क्रिकेट संघ के सचिव जिआउल आफरीन, जीएम एडमिन नीरज राठौर समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरा होने के बाद बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि नये साल में खरमास के बाद इस स्टेडियम के निर्माण के शिलान्यास की तिथि घोषित कर जल्द से जल्द इसके निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा।

उन्होंने बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार सरकार का जो काम था वह पूरा हो चुका अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का काम शुरू हो गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन इस कार्य को द्रुतगति से आगे बढ़ा कर अगले दो से तीन सालों में बिहारवासियों को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बना कर देगा जहां पर वे अंतरराष्ट्रीय मैचों का मजा ले सकेंगे।

गौरतलब है कि पिछले 6 नवंबर को एक भव्य समारोह में मोइनुल हक स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिशन को सौंपने के लिए बिहार सरकार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किया गया था। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत कई दिग्गज क्रिकेटर भी मौजूद थे।
मोइनुल हक स्टेडियम को अब एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।

इस स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। इसके साथ ही 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, पांच सितारा सुविधा वाला होटल, खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉस्टल, रेस्टोरेंट, क्लब हाउस सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Read More

बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना, 10 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर मंगलवार यानी 10 दिसंबर से बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, सचिव जियाउल आफरफीन, जीएम एडमिन नीरज राठौर, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आनंद मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और गुब्बारा उड़ा कर किया।

सबों का स्वागत स्व. बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र सह आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि) ने पुष्पगुच्छ व मोमेंटो समर्पित कर किया। उद्घाटन मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से पराजित किया। 

इस मौके पर नौनिहाल क्रिकेटरों को संदेश देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसी स्कूली टूर्नामेंटों से प्रतिभाएं उबर कर सामने आती हैं। साथ ही हम सबों को प्रतिभा खोजने का मौका मिलता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आपने बहुत बड़ा आयोजन कराया है इसके लिए बधाई के पात्र हैं। अब बिहार के बच्चे इंडिया टीम में खेल रहे हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन राज्य के क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर रखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी यहां क्रिकेट को बढ़ाने के लिए पूरी तरह दृढ़संकल्पित है उसी का परिणाम है कि इतने बड़े जगह को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सरकार ने स्टेडियम के लिए सौंप दिया है।

इस मौके पर बिहार रणजी टीम के कोच प्रमोद कुमार, राजेश कुमार रंटू, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य व कई वार्ड पार्षद मौजूद थे। धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।

मैच रिपोर्ट

टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्रीकृष्णा पुरी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 22.5 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीकृष्णापुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन, विराज सिंह 20, स्वजीत दक्षत 12, विश्वजीत आनंद 16, अर्णव दत्ता 21, अतिरिक्त 41,आयुष अमन 1/8, अरिहन सहाय 1/39, जीत यादव 1/28, मिहिर कुमार 3/24, शुभ सिंह 2/15

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22.5 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन, अयान वत्स 14, आयुष अमन नाबाद 75, अतिरिक्त 27,विश्वजीत आनंद 1/31, कार्तिक चौधरी 2/26, अर्णव दत्ता 2/24

Read More

चंद्रमणी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी जीता

पटना, 10 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 दिसंबर यानी मंगलवार को खेले गए मैच जेनेक्स क्रिकट एकेडमी ने एसकेवाई प्लेइंग इलेवन को 109 रन से पराजित किया। 

टॉस एसकेवाई प्लेइंग इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में एसकेवाई प्लेइंग इलेवन की टीम 19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शशि कुमार को अभिषेक कुमार सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन, क्वैश 11, मनीष यादव 16, विवेक 63, अगस्त्या 37, शशि कुमार नाबाद 19, अतिरिक्त 41, मोहम्मद रिजवान 2/38, शहनवाज अहमद 1/40, अनंत 1/40, श्लोक कृष्णा राजहंस 2/21, आयुष राज 2/21

एसकेवाई प्लेइंग इलेवन : 19.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट शहनवाज अहमद 10, शिवम 58, अतिरिक्त 26, शशि 2/21, विक्की कुमार 3/20, गौतम कुमार 1/18, प्रियांशु यादव 2/6, अगस्त्या 1/10

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.