गया जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग सोमवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब , अरुणोदय क्रिकेट क्लब और अनुग्रेज क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच अनुग्रेज क्रिकेट क्लब और दृष्टि क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दृष्टि क्रिकेट क्लब ने 163 रन बनाए। अनुग्रेज क्रिकेट क्लब के लिए अंकेश ने 3, यशस्वी ने 2 और रोहित ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने अनुग्रेज क्लब ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। पुष्प रंजन ने 96 और अक्षय ने 34 रन बनाए। पुष्प रंजन को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच मगध पैंथर क्रिकेट क्लब और गुरुकुल काशी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। जिसमें विपीन कुमार ने 64 और यशस्वी ने 30 रन बनाए। मगध पैंथर के लिए गेंदबाजी करते हुए रेहान खान ने 3 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध पैंथर की टीम 87 रनों पर ही सिमट गई। गुरुकुल के लिए अनुग्रह कुमार ने 5 और विपीन ने 3 विकेट चटकाए। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए विपीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का तीसरा मैच ब्रिगेड एकेडमी और अरुणोदय क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। ब्रिगेड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। जिसमें रौशन ने 48 और संदीप ने 41 रन बनाएं। अरुणोदय क्रिकेट क्लब के लिए गौतम देव ने 6 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें आयूष रंजन ने 59 रन बनाए। शानदार गेंदबाजी के लिए गौतम देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।