गया जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग बुधवार को तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें गया यूथ क्रिकेट क्लब, बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब और कर्जरा क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
पहला मैच यंग बॉयज क्रिकेट क्लब और कर्जरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। यंग बॉयज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। जिसमें रोहित कुमार ने 42, शानू सिंह ने 30 रन बनाए। शुभम ने 5 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा कर्जरा क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। गौरव ने 23 रन बनाए। शुभम को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मैच यंगस्टर क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। यंगस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 234 रन बनाए। युवराज ने 78 रनों की पारी खेली। बालमुकुंद के लिए ऋषि ने 3 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालमुकुंद ने 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। पवन भारद्वाज ने 68 और सन्नी ने 37 रन बनाए। प्रवन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
तीसरा मैच गया यूथ क्रिकेट क्लब और पीटीसी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीटीसी क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया यूथ क्रिकेट क्लब ने आसानी से लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। जिसमें आर्यन रंजन ने 51, अखिलेश कुमार ने 45 रन बनाए। आर्यन रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।