गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में सोमवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया व्हाइट और गया येलो की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मुकाबला गया येलो और गया पिंक के बीच खेला गया। जिसमें गया येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाए। अभिषेक रहाणे ने 80 रन बनाए। पिंक की ओर से गेंदबाजी करते हुए अफजल खान ने 3 और पुरुषोत्तम कुमार ने 3 विकेट लिए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया पिंक की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 238 रन ही बना सकी। जिसमें नरेंद्र प्रसाद ने 69 और किशोर शिवम ने 60 रन बनाए। गया येलो के लिए प्रवीण ने 3 विकेट चटकाए। अभिषेक रहाणे को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं आज का दूसरा मैच गया व्हाइट और गया ब्लैक के बीच खेला गया। जिसमें गया व्हाइट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। जिसमें कुणाल रावत ने 58, कौशल इमाम ने 57 रन बनाए। गया ब्लैक के लिए अबूजर पठान ने 2 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्लैक की टीम 167 रन ही बना सकी। जिसमें तरुण सागर ने 28 रन बनाए। गया व्हाइट के लिए राजा कुमार ने 3, नीतीश कुमार ने 2 और कौशल इमाम ने 2 विकेट चटकाए।
गया जिला सीनियर क्रिकेट लीग में कम उम्र के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। युवराज सिंह और अभिषेक रहाणे उनमें से एक जो सीनियर लीग में भी अपना छाप छोड़ रहे हैं। इस दौरान गया क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने इन खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई किया। उन्होंने खिलाड़ी को इसी तरह प्रदर्शन करते रहने की भी शुभकामनाएं दी।