गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में शनिवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया ग्रीन और गया ब्लैक की टीम ने जीत हासिल की। सुभाष शर्मा ने गया ग्रीन के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच फूलोरिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें गया रेड बनाम गया ग्रीन के बीच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया रेड की टीम ने सभी विकेट 234 रन बनाए। राजेश कुमार ने 50 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्रीन की टीम 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। सुभाष शर्मा ने तबाड़तोड़ पारी खेलते हुए 78 गेंदों में 100 रन बनाए और मुकाबले को जीत लिया। सुभाष शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा मुकाबला गया ब्लू और गया ब्लैक के बीच खेला गया। गया ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ब्लैक की टीम 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। गौरव कुमार ने 42 रन बनाए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अबूजर पठान को मैन ऑफ द मैच दिया गया।