पटना, 24 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आगामी फरवरी महीने में आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के चौथे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए पहला सेलेक्शन ट्रायल रविवार को एसडीवी स्कूल कुरथौल में संपन्न हो गया।
ट्रायल का उद्घाटन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजशेखर, आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा, प्रेम कुमार, सेलेक्टर सौरभ चक्रवर्ती, सुमन अग्रवाल, कृष्णा पटेल ने किया। ट्रायल के सह संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में कुल 84 प्लेयरों ने हिस्सा लिया जिससे कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि दूसरा सेलेक्शन ट्रायल राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित वीणा विद्या निकेतन स्कूल में चलने वाली राजीव प्रताप क्रिकेट एकेडमी में 28 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। तीसरा सेलेक्शन ट्रायल मिथिला कॉलोनी में चलने वाले सुपर ओवर क्रिकेट क्लब एकेडमी में 31 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। ट्रायल के दौरान अंपायर यतेंद्र, बैजनाथ, राजा कुमार मौजूद थे।
ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र खिलाड़ी होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर पधारेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।
विशेष जानकारी के लिए सुमित शर्मा (मोबाइल नंबर-9386760620), नवीन कुमार (मोबाइल नंबर-7782868048) और राजा कुमार (मोबाइल नंबर-7858969611) से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सेलेक्टेड प्लेयर
आदित्य राज, अभिमन्यु कुमार, नीरज कुमार, राजीव कुमार, रोहित मिश्रा, अभिनव सिन्हा, राजीव कुमार, अनुराग राणा, शिवम कुमार, मोहम्मद साबिर, सलमान अहमद, मो शहबाज अहमद, ज्योति राज तिवारी, श्लोक राज हंस, अंश यादव, अभिमन्यु सिन्हा, नमन आनंद।