डेस्टिनी स्कूल ग्राउंड पर आयोजित डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। जिसमें करुणा क्रिकेट एकेडमी ने एनकेआर क्रिकेट एकेडमी को 157 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में डेस्टिनी इलेवन ने जीत दर्ज की।
आज का पहला मुकाबला करुणा क्रिकेट एकेडमी और एनकेआर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें एनकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए करुणा क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जिसमें राजीव ने 37 गेंदों पर 13 छक्कों और 9 चौकों के साथ 122 रन बनाए। उसके अलावा प्रियांशु ने 39 रन बनाए। शिवम ने 2 और यश ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिशु ने 20 और अभिनय ने 19 रन बनाए। करुणा के लिए गेंदबाजी करते हुए अशीष ने 5 और उज्जवल ने 2 विकेट चटकाए।
वहीं दूसरे मुकाबले में डेस्टिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमें एनकेआर टीम 107 रन ही बना सकी। अक्षित ने 42, शिवम ने 10 और अंकित ने 10 रन बनाए। डेस्टिनी के लिए निखिल ने 3 और ऋषिकेश ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में डेस्टिनी इलेवन ने मुकाबले को जीत लिया। जिसमें अभिषेक ने 61 और सलोनी ने 11 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिला दी।