वाराणसी में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय टेनिस बॉल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने उत्तर प्रदेश को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल से पहले सेमीफाइनल में बिहार ने मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में बिहार ने उत्तर प्रदेश को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। बिहार के लिए हैप्पी ने 22, गुलशन ने 22 और हीरो ने 8 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के लिए सतीश ने 3 और अमन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में फाइनल का खिताब जीतने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 60 रन ही बना सकी और खिताब से चूक गई। उत्तर प्रदेश के लिए अमन ने 21 और उज्जवल ने 8 रन बनाए। वहीं बिहार के लिए हैप्पी ने 2 और हीरो ने 1 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला और ट्रॉफी अपने नाम किया। फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए हैप्पी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के कप्तान हैप्पी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। वहीं बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार उत्तर प्रदेश का अरमान को दिया गया।
फाइनल से पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार और मध्य प्रदेश का सामना हुआ। जिसमें बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए। जिसमें हैप्पी ने 21, गोपाल ने 14 और गुलशन ने 9 रन बनाए। एमपी के लिए राजू ने 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपी की टीम औरंगजेब की गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गई और महज 30 रनों पर ऑल आउट हो गई। औरंगजेब ने 3, हैप्पी ने 1 और अमन ने 1 विकेट चटकाए। सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए औरंगजेब को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।