बिहार स्टेट टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-19 टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन बनारस में किया जा रहा है। बिहार की टीम 26 दिसंबर को बनारस के लिए रवाना होगी। उससे पहले सभी चयनित खिलाड़ियों का कैंप पटना में लगाया जाएगा।
सभी चयनित खिलाड़ियों को पटना जिला टेनिस बॉल के सचिव प्रवीण सिन्हा और कुंदन कुमार (कोच) के पास रिपोर्ट करना होगा। 26 को सभी खिलाड़ियों को पटना में रिपोर्ट करना होगा। उस दिन कैंप लगाया जाएगा और दोपहर में मैच खेलकर टीम बनारस के लिए रवाना होगी।
इस टीम में पटना के दो खिलाड़ी को शामिल किया गया है। पटना के हैप्पी कुमार और नंदन कुमार को टीम में शामिल किया गया है। कप्तान की घोषणा कैंप के बाद की जाएगी।
टीम इस प्रकार है-
गोपाल कुमार, हीरो कुमार (लखीसराय), अखिलेश शौर्य, अमन कुमार (वैशाली), नंदन कुमार, हैप्पी कुमार (पटना), वीरु कुमार, मोहम्मद सैफ, आशीष कुमार, सोहेल तनवीर, मिर्जा उस्मानी बेग, गुलशान कुमार, राघवेंद्र कुमार, मोहम्मद कुरवान, कुश वीराजी, औरंगजेब आलम।