KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Virat Kohli ने कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाते ही हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को विश्व कप मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने एकदिवसीय में कैलेंडर वर्ष में सात बार 1000 से अधिक रन बनाये है जबकि कोहली ने आठवीं बार यह कारनामा किया।

इस मैच से पहले कोहली के नाम इस साल 966 रन थे। वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ मैच में 11 ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ एक रन लेकर कोहली ने मौजूदा वर्ष में 23 मैचों में 1000 रन के आंकड़े को छुआ।

MADHU PREMIER LEAGUE(MPL)

तेंदुलकर ने साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन से अधिक बनाये थे जबकि कोहली ने 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में इस उपलब्धि को अपने नाम किया।

कोहली हालांकि एकदिवसीय में तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गये। वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। उनके नाम एकदिवसीय में 288 मैचों में 48 शतक है जबकि तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगाये हैं।

Read More

KKR vs DC Dream 11 Prediction, 47th Match, IPL 2024: कोलकाता का सामना दिल्ली से, जीत से दोनों टीमें पहुंचेगी प्लेऑफ के करीब, देखें संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी 11

KKR vs DC Dream 11 Prediction, 47th Match, IPL 2024: IPL 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 29 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा। कोलकाता ने इस सीजन में 8 मुकाबले में 5 जीत हासिल करके अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं दिल्ली ने जीत की लय पकड़ ली है। दिल्ली ने 10 मुकाबले में 5 जीत हासिल करते हुए छठे पायदान पर है। अगर दिल्ली की टीम आज का मुकाबला जीतने में सफल रहती है तब छठे से सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। कोलकाता भी इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करेगी। कोलकाता में मुकाबला होने के कारण कोलकाता के जीत का चांस ज्यादा है लेकिन दिल्ली भी कम नहीं है। उम्मीद है मुकाबला शानदार होगा और मजेदार होगा। इस मैच में इन खिलाड़ियों को शामिल करके बना सकते हैं अपनी ड्रीम 11 और फैंटेसी 11 की टीम।

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के लिए फैंटेसी 11 की टीम

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- फ्रेजर मैकगर्क, श्रेयस अय्यर, स्टब्स
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अक्षर पटेल
गेंदबाज- हर्षित राणा, कुलदीप यादव, खलील अहमद

कप्तान- सुनील नरेन, फ्रेजर मैकगर्क
उपकप्तान- आंद्रे रसेल, ऋषभ पंत

KKR vs DC: Match Details & Live Streaming 

Date 28 April 2024
Venue Lucknow
Timing 7:30 PM onwards
Broadcast & Live Streaming Star Sports and Jio Cinema

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 (KKR vs DC Dream 11 Prediction, 47th Match, IPL 2024)

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Kolkata Knight Riders Probable Playing 11 )
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals Probable Playing 11 )
पृथ्वी शाव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाड विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद.

Read More

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, केन विलियमसन को मिली कमान, इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी ने सभी टीमों को 1 मई तक का समय दिया है। सभी टीमें 1 मई तक अपने स्क्वाड का ऐलान कर देगी। न्यूजीलैंड ने विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया है। जबकि बेन सियर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रचिन रविंद्र को भी इस टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले साल 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में पहुंची थी। वहीं साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सफर सेमीफाइनल तक सीमित रह गया था।

इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई जो शानदार फॉर्म में हैं। वहीं ऑलराउंडर के ज्यादा तवज्जो दी गई है। जो खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकता है। इस टीम में ऐसे खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है।

7 जून से होगा न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला
न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। टीम 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद 12 जून को वेस्टइंडीज से न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा। यूगांडा से 14 और पीएनजी से 17 जून को विलियमसन की टीम भिड़ेगी।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Read More

Gary Kirsten बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कर्स्टन अब संभालेंगे पाकिस्तान की जिम्मेदारी, जेसन गिलस्पी को भी दिया गया अहम रोल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को विश्व कप विजेता गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट क्रिकेट में कोच की भूमिका दी गई। इनके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर अजहर महमूद को सभी प्रारूपो के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया। पाकिस्तान भी अब अलग-अलग कोच के साथ बाकी टीमों की तरह आगे बढ़ने का मन बना लिया है।

पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी की नियुक्ति दिखाती है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कितनी अहमियत दी गयी है और विदेशी कोच हमारे खिलाड़ियों में कितनी संभावनायें देखते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम को सर्वश्रेष्ठ सुविधायें देना चाहते हैं, इसलिये ही हमने कर्स्टन और गिलेस्पी को नियुक्त किया है। ’’

कर्स्टन के 22 मई से इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है जिसमें चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। इसके बाद टीम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना होगी।

पाकिस्तान पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के खत्म होने के बाद से ही पूर्णकालिक मुख्य कोच की तलाश में था जिसमें टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाने में असफल रही थी। तब से पाकिस्तान को कोई पूर्णकालिक कोच नहीं मिला था, पर अंत में भारत को 2011 विश्व कप में ट्राफी दिलाने वाले कर्स्टन और इंग्लिंश काउंटी टीम ससेक्स के साथ कोचिंग अनुभव रखने वाले गिलेस्पी को यह भूमिका देने का फैसला किया।

Read More

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम चुनने का आखिरी मीटिंग दिल्ली में, रोहित शर्मा से मिलने दिल्ली पहुंचे अजीत अगरकर

T20 World Cup 2024 के लिए टीम का ऐलान 1 मई तक होना है। आईसीसी ने सभी टीम से 1 मई तक खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी है। भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द होने वाला है। इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद मीटिंग होने की संभावना है। यह टीम चुनने से पहले आखिरी मीटिंग होगी। उसके बाद टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।

भारतीय टीम के सेलेक्टर अजीत अगरकर भी दिल्ली पहुंच गए है और जल्द ही वो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ अंतिम मीटिंग करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। अगरकर कप्तान और कोच के साथ उन खिलाड़ियों का चयन करेंगे जो भारत को वर्ल्ड कप जीताने में योगदान दे सके। ऐसे में यह काफी मुश्किल काम होने वाला है।

इस दौरान किस खिलाड़ी को शामिल किया जाए। किससे ओपनिंग करवाया जाए। वर्ल्डकप के लिए कैसी रणनीति होगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर टीम का ऐलान किया जाएगा। अगर ओपनिंग विराट कोहली से करवाते है तब फिर ओपनर का पत्ता कट जाएगा। उम्मीद है कि गिल या जयसवाल में से कोई एक रोहित के साथ पारी का आगाज करेगा। या तो केएल राहुल को टीम में शामिल करने के लिए उनसे फिर से ओपनिंग भी करवा सकते हैं। मिडिल ऑर्डर के लिए तोड़ी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। जबकि तेज गेंदबाज और स्पिनर का नाम लगभग तय है। अब देखना होगा कि किस खिलाड़ी पर मुहर लगता है।

भारत का संभावित 15 मेंबर स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.