भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए बिहार की टीम घोषित कर दी गई है। इस टीम में कप्तान किसको बनाया गया है, यह किसी को नहीं पता हैं। या यूं कहें तो बिना कप्तान के ही टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की घोषणा पहले दो मैच के लिए की गई है। बिहार ग्रुप सी में है और इसके मुकाबले अहमदाबाद में खेले जायेंगे।
टीम इस प्रकार है– विपिन सौरभ, साकिबुल गनी, राघवेंद्र प्रताप, सचिन कुमार सिंह, मंगल महरौर, बाबुल कुमार, हर्ष विक्रम, शिशिर साकेत, हिमांशु सिंह, मलय राज, आशुतोष अमन, आलोक कुमार, अभिजीत साकेत, श्रमण निग्रोध, वीर प्रताप।
सपोर्टिंग स्टॉफ – विकास कुमार – कोच, संजय कुमार – सहायक। प्रशिक्षक, गोपाल कुमार – एस एंड सी कोच, हेमेंदु कुमार सिंह – फिजियोथेरेपिस्ट, मोहम्मद तारिक इकबाल – प्रबंधक (बीसीए द्वारा नियुक्त)।
बिहार के मैचों के कार्यक्रम
23 नवंबर : बिहार बनाम दिल्ली
25 नवंबर : बिहार बनाम हरियाणा
27 नवंबर : बिहार बनाम जे एंड के
29 नवंबर : बिहार बनाम कर्नाटक
1 दिसंबर : बिहार बनाम उत्तराखंड
3 दिसंबर : बिहार बनाम मिजोरम
5 दिसंबर : बिहार बनाम चंडीगढ़