पटना जिला विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर-19 टीम की आज सहरसा के लिए रवाना हो गयी। दिनांक-23.11.2023 से 02.12.2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गयी। इस टीम के कप्तान हिमांशु राज, उप कप्तान ऋतिक सिंह राजपूत बनाया गया है। इस बात की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट किट बिहार सरकार के द्वारा दी गयी।
इस मौके पर टीम को शुभकामना देने के लिए वरीय लिपिक किरण कुमार झा, लिपिक दीपक कुमार, वरीय क्रिकेटर रूपक कुमार, रविन्द्र मोहन आदि ने जीत की अग्रिम शुभकामना दी।
अंडर 19 बालक टीम– विवेक कुमार, अंकित कुमार, हिमांशु राज (कप्तान), ऋतिक सिंह राजपुत (उपकप्तान), अभिषेक कुमार, कुमार शानु झा, आदित्य कुमार, आयुष गौतम, विकास कुमार, आयुष सिंह, आर्यन वैभव, सुनील कुमार, आकाश कुमार, आर्यन कुमार, शिवम कुमार, रौशन राज (विकेटकीपर)। प्रशिक्षक-रौशन कुमार, दल प्रबन्धक-सुधीर कुमार।