गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में मंगलवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया पिंक और गया व्हाइट की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज के पहले मुकाबले में गया पिंक ने गया ग्रे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हए सभी विकेट खोकर 209 रन बनाए। जिसमें शिवम ने 46, नरेंद्र ने 42 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्रे की टीम 85 रनों पर ही सिमट गई। अफजल खान की शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को 124 रनों से जीत दिला दी। अफजल को लजवाब प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं दूसरे मुकाबले में गया व्हाइट ने गया रेड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए। जिसमें विक्की ने 72, अभय ने 54 और कौशल इमाम ने 45 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया रेड की टीम सभी विकेट खोकर 163 रन ही बना सके। गया व्हाइट के लिए नितीश सिंह ने 4 और समर अहमद ने 4 विकेट लेकर मुकाबले को 99 रनों से जीत दिला दी। नितीश सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।