गया जिला संघ के तत्वावधान में आयोजित सीनियर क्रिकेट में लीग में गुरुवार को भी दो मुकाबले खेले गए। जिसमें गया येलो और गया पिंक की टीम ने जीत हासिल की। इस लीग में गया पिंक के तरफ से खेलते हुए पहला शतक नरेंद्र प्रसाद ने लगाया। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
आज का पहला मैच गया येलो और गया व्हाइट के बीच खेला गया। जिसमें गया येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 201 रन बनाए। शुभम यादव ने 69, पवन कुमार ने 37 और रंजन राज ने 33 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया व्हाइट की टीम मनदीप यादव की धातक गेंदबाजी के सामने 101 रन पर ही सिमट गई। मनदीप ने 5 और अजीत ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को 98 रनों से जीत दिला दी। मनदीप को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं आज का दूसरा मैच गया पिंक और गया रेड के बीच खेला गया। जिसमें गया पिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। नरेंद्र प्रसाद ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 131 रन बनाए। इस लीग का यह पहला शतक भी है। उसके अलावा सचिन ने 72 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया रेड की टीम 232 रन ही बना सकी। पुरुषोत्तम ने 4 और प्रीतम ने 4 विकेट चटकाए। नरेंद्र को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।