जम्मु कश्मीर, श्रीनगर में आयोजित 4 से 8 नवंबर में होने वाले राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पुरूष एवं महिला बिहार टीम की घोषणा संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने किया। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 13 दिनों के प्रशिक्षण के बाद घोषणा की गयी है। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय कोच ओमान तम्बोली एवं जगदीश दीवर के प्रशिक्षण में बिहार पुरूष एवं महिला टीम को प्रशिक्षण दिया गया था।
सन् 1989 से चल रहे सॉफ्टबॉल एसोसिएशन बिहार संस्था को पहली बार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ड्रेस व किट प्रदान किया गया। साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सी0ई0ओ0 व महानिदेशक श्री रविन्द्रण शंकरण एवं निदेशक-सह-सचिव श्री पंकज राज ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी। संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पु व मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा व पूर्व सचिव मधु शर्मा व महासचिव प्राची शर्मा ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
पुरुष वर्ग
साकेत कुमार (कप्तान), प्रमोद कुमार (उपकप्तान), मोनू कुमार, साहिल सिंह परमार, मनीष कुमार, विष्णु रंजन, शशि कुमार, क्षितीज कुमार, बिपीन कुमार, रूपक, राजीव रंजन, निशांत, शशिभूषण कुमार, मो0 वसीम रजा, निहाल कुमार, बिक्रम सिंह। प्रशिक्षक-ओमान तम्बोली, मैनेजर-मनीष कुमार।
महिला वर्ग
साक्षी गुप्ता (कप्तान), वर्षा सागर (उपकप्तान), शिखा सोनिया, रूपा कुमारी, दीपा कुमारी, स्वेता कुमारी, मीरा कुमारी, अलीषा भारती, शिवली कुमारी रंजन, प्रिंसी कुमारी, जागृति श्रीवास्तव, तनुजा किरण, कृतिका मोहन, आरोही राज, विनिता कुमारी, सिमरन कुमारी। प्रशिक्षक-जगदीश दीवर, मैनेजर-तनु प्रिया।