बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में शनिवार को कुछ लोगों ने बीसीए में घुसकर जीएम सुनील सिंह पर स्याही फेंक दी। इस दौरान युवक बीसीए मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल कर दिया गया।
वायरल वीडियो में यह साफ पता चल रहा था कि कुछ लड़के बीसीए के ऑफिस में मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए जाते है और अंदर केबिन में बैठे सुनील सिंह पर इंक फेंक कर नारा लगाते हुए निकल जाते है। इस पर सुनील सिंह को कुछ समझ में नहीं आता है कि ये हुआ क्या है।
वहीं इस पूरे मामले का विरोध करने वाले अमित यादव ने कहा कि सभी भ्रष्टाचारियों के मुंह पर कालिख पोतुंगा, यह लोकतंत्र है और विरोध करना हमारा अधिकार है। बिहार क्रिकेट के एक अधिकारी ने जब यह बयान दिया था कि जिसका बल्ला बोलेगा वही क्रिकेट खेलेगा, तो यह महसूस हुआ की खिलाड़ियों के अच्छे दिन आने वाले है लेकिन यहां तो गंगा उल्टी बहने लगी, जिसका बल्ला बोला वो आत्महत्या करने की बात करने की बात करने लगा।
इस घटना के बाद एसोसिएशन द्वारा बयान जारी कर कहा गया कि अमित यादव के नेतृत्व में आए 15 लोगों ने 4 मिनट में पूरी वाकया को अंजाम दिया गया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी दिया है। इस पूरे मामले की शिकायत मनोज कुमार ने लिखित रूप से दी है।