ICC World Cup 2023 की शुरुआत न्यूजीलैंड ने जीत के साथ की। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मिलने वाली हार का बदला न्यूजींलैंड ने इंग्लैंड से चार साल बाद बखूबी लिया। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड के सामने 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (152 रन नाबाद) और रचिन रवींद्र (122 रन नाबाद) के शतकों से मुकाबले को विकेट से जीत लिया।
विश्व कप 2023 का पहला रन छक्के के रूप में आया जो जॉनी बेयरस्टो (35 गेंद पर 33 रन) ने ट्रेंट बोल्ट पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग क्षेत्र में लगाया। इसके बाद उन्होंने चौका जड़ा और इस तरह से पहले ओवर में 12 रन जुटाए लेकिन इसके बाद परिस्थितियां बदलने में समय नहीं लगा।
हेनरी ने डेविड मालन (14) को शुरू से ही परेशान किया और आखिर में उन्होंने इस बल्लेबाज को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। उसे दूसरा विकेट हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। सेंटनर ने बेयरस्टो को सीमा रेखा पर डेरेल मिचेल के हाथों कैच करा कर उनकी आक्रामकता पर विराम लगाया।
हैरी ब्रूक ने 16 गेंद पर 25 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने रचित रविंद्र पर दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर पर एक और लंबा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने डेवोन कॉनवे को कैच थमा दिया। इसके बाद रूट और कप्तान जोस बटलर (42 गेंद में 43 रन, दो चौके, दो छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदें जगी लेकिन हेनरी ने अपने दूसरे स्पेल में इंग्लैंड के कप्तान को विकेट के पीछे कैच करा कर पवेलियन भेज दिया।
न्यूजीलैंड के कामचलाऊ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए जिनमें इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 77 रन बनाने वाले जो रूट और ऑलराउंडर मोईन अली (11) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मिशेल सेंटनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर दो और मैट हेनरी ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए।
इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और इंग्लैंड के लिए पारी का दूसरा ओवर लेकर आए सैम करन ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा डाला। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों को रचिन रवींद्र और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने विकेट के लिए तरसा डाला।
रवींद्र और कॉनवे ने अहमदाबाद की पिच से तालमेल बिठाया और इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी आगे बढाया। रवींद्र ने तूफानी शुरुआत की और 36 गेंदों में ही 7 चौके व तीन छक्के से वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में पहली फिफ्टी जड़ डाली. जबकि डेवोन कॉनवे ने भी रवींद्र के ही बराबर 36 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से फिफ्टी पूरी की।