पटना, 25 अक्टूबर। आगामी 3 नवंबर से राजधानी पटना से सटे सदीसोपुर स्थित नवनिर्मित डीएल सिंह ग्राउंड पर डीएल सिंह इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव अमन ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट टी20 फार्मेट का होगा। प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने को मिलेंगे। हर पूल की टॉप टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। मैच रंगीन ड्रेस में व्हाइट बॉल से खेला जायेगा।
उन्होंने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा 15 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की जायेगी।
इसके अलावा ढेरों पुरस्कार बांटे जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच के अलावा विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार समेत टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्टर फील्डर समेत मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार दिये जायेंगे। भाग लेने की राशि है 7 हजार रुपए।
उन्होंने कहा कि मैचों का संचालन पैनल अंपायरों द्वारा कराया जायेगा। मैच में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8102771993 पर संपर्क कर सकते हैं।