पटना। बीसीसीआई के तत्वावधान में 12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली घरेलू अंडर-19 मेंस टूर्नामेंट “वीनू मांकड़ ट्रॉफी” सत्र 2023-24 में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली मेंस अंडर -19 टीम की घोषणा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अमित कुमार ने चयन समिति के चेयरमैन ऋतुराज शर्मा व मनोज कुमार द्वारा चयनित खिलाड़ियों की सूची को जारी किया और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट www.biharcricketassociations.com पर अपलोड करने के पश्चात बीसीए सचिव ने बीसीसीआई को मेल के माध्यम से सूचित कर दिया है।
बीसीए सचिव अमित कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली मेंस अंडर-19 टीम की समुचित देखभाल , तकनीकी और मानसिक रूप से खिलाड़ियों को मजबूती प्रदान करने के लिए सपोर्टिंग स्टाफ की भी घोषणा की है जिसमें कोच – राकेश कुमार सिन्हा, फिजियो :- डॉ. रंजन कुमार सोनी , ट्रेनर:- विक्की कुमार और टीम मैनेजर की जिम्मेदारी अभिनव तिवारी को सौंपी गई है।
बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में इस सत्र बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली चयनित मेंस अंडर-19 खिलाड़ियों की सूची निम्न इस प्रकार हैं :-
1. युवराज सिंह (कप्तान)
2. मयंक जयदेव (उप कप्तान)
3. विकास कृष्णा
4. पीयूष गौर
5. अनुभव त्रिपाठी
6. आयुष अग्रवाल
7. सुयश
8. करण कुमार
9. अरुणव
10. नासिर खान
11. विनीत चौधरी
12. सुमित कुमार सिंह
13. आयुष कुमार
14. दीपक सिंह
15. अमित राज
16. ऋषभ राज
17. नंद किशोर कुमार
18. मोहित कुमार
सुरक्षित खिलाड़ी:-
1.अभय कुमार
2.दिव्यांश राज
3.पीयूष नंदन
4.अजीत कुमार सिंह
5.पुष्प राज कुमार
बीसीए के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी धर्मवीर पटवर्धन ने कहा कि उपरोक्त सभी चयनित अंडर -19 मेंस खिलाड़ियों को समय रहते सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा । जिसकी सूचना ईमेल और दूरभाष के माध्यम से खिलाड़ियों को सूचित किया जाएगा। बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली मुख्य टीम में शामिल सभी 18 खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा आयोजित मेंस अंडर-19 टूर्नामेंट ” वीनू मांकड़ ट्रॉफी” सत्र – 2023-24 के सभी मैच के लिए चयन किया गया है। इसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है जबकि विशेष परिस्थिति में किसी खिलाड़ी को चोटिल होने के उपरांत सुरक्षित खिलाड़ी में शामिल खिलाड़ियों को हीं वरीयता के आधार पर 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा।
बिहार का पहला मुकाबला 12 अक्टूबर को असम के साथ, दूसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को हरियाणा के साथ, तीसरा मुकाबला 16 अक्टूबर को मणिपुर के साथ, चौथा मुकाबला 18 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के साथ और पांचवा व अंतिम मुकाबला 20 अक्टूबर 2023 को जम्मू एंड कश्मीर के साथ चंडीगढ़ में खेली जाएगी।