पटना : 29 सितंबर को संपन्न 37वीं अंबेडकर अंतर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में ओपन माइंड बिरला स्कूल, डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, होली मिशन स्कूल (SK), लिट्रा वैली स्कूल, मदर इंटरनेशनल स्कूल, फाउंडेशन अकादमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना हाई स्कूल एवम लीड्स इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का शतरंज खेल में नाम रौशन किया।
अंबेडकर खेल बिहार के सचिव जे के दास ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 350 से अधिक बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 40 खिलाड़ियों को हजारीबाग एवं 8 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जमशेदपुर भेजने का फैसला किया है। जे के दास ने बताया कि इन बच्चों के साथ अभिभावक के साथ एक प्रबंधक एवं 2 प्रशिक्षक भी साथ जाएंगे। चयनित खिलाड़ियों के लिए 4 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी।
प्रतियोगिता के संयोजक ने बताया कि 10,11, 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली 37वीं अंबेडकर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए 5 व 6 अक्टूबर को फॉर्म जमा कर सकते हैं। 6 के बाद किसी का फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा। यह निर्णय इस चैंपियनशिप में 500 अधिक खिलाड़ियों की प्रविष्टि को देखने के बाद लिया गया है।
गुलाम हुसैन, प्रज्ञान नयन, आकाश कुमार, अचित्य कश्यप, बबली कुमारी, आदर्श सिंह, रणवीर राज, कौतुभ कुमार, कुमार आयुष, निशांत कुमार, अदयन सिंह, प्रखर कुमार, आलोक, कुमार, शीजन अख्तर, मिलिंद यशराज (रेलवे हाई स्कूल), अर्चित सिन्हा, प्रजावल एवम आर्यन शिशिर ने मुकाबले जीते आज के विजेताओं को आयोजन सचिव जे के दास ने पुरस्कृत किया।
मैच के कुशल संचालन ने चीफ आर्बिटर वीरेंद्र कुमार उपाध्याय (भोजपुर) एवं सह प्रमुख आर्बिटर आयुष कुमार शर्मा (रोहतास) ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर वरीय आर्बिटर संजय वर्मा (मुजफ्फरपुर) भी मौजूद थे।