पटना 19 सितंबर 2023ः मानवाधिकार सहायता संघ बिहार प्रदेश की ओर से भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू को खेल की दिशा में बेहतरीन कार्य करने के लिए पटना में सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानवाधिकार सहायता संघ बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अभय नाथ ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने विगत कई वर्षों से बिहार में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन और खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो बिहार के खिलाड़ियों और नई प्रतिभाओं के लिए एक बढ़िया अवसर होता है।
इस अवसर पर सतीश राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने प्रत्येक जिले में खेल कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें एक मंच देने का काम करती रही है जिससे गाँव गाँव में छिपे खिलाड़ी बाहर निकलते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने बेहतरीन खेल से बिहार का नाम राष्ट्रीयस्तर पर रौशन करते हैं।
इस अवसर कई वक्ताओं ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ और सतीश राजू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी खेल को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है । इस अवसर पर जयबिन्द विद्यार्थी प्रदेश संयोजक, मनीष कुमार श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष, कुंदन कुमार महासचिव युवा प्रकोष्ठ कौशल किशोर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।