Arunachal Premier League की शुरुआत 12 सितंबर से होने वाली थी लेकिन बारिश की वजह से इस लीग को आज 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा। अरुणाचल प्रीमियर लीग में बिहार के सौरव शशि भी अपना जलवा बिखरते नजर आएंगे। सौरव शशि का चयन कमेंग स्ट्राइकर की टीम में हुआ है। इस लीग के सभी मैच नागालैंड के दीमापुर के सेविना स्टेडियम में खेला जाएगा।
एपीएल में कुल 5 टीमें बनाई गई हैं। इस लीग में वही खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा जो बीसीसीआई से रजिस्टर्ड हैं और पहले से क्रिकेट के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश के पास कोई स्टेडियम ना होने के कारण यह टूर्नामेंट नागालैंड के दीमापुर के सेविना स्टेडियम में करवाया जा रहा है। इस लीग में सभी टीमों को 4 मैच मिलेंगे। उसके बाद 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। फाइनल तक पहुंचने वाली टीम को कुल 6 मैच मिलेंगे। सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
बिहार के सौरव शशि का हुआ एपीएल में चयन
बिहार की राजधानी पटना से सटे नोउरा में सौरव शशि का पूरा परिवार रहता है। शशि के इस उपलब्धि से पूरी परिवार में खुशी का महौल है। जब नॉर्थ ईस्ट में क्रिकेट का सीजन नहीं होता तो वह अपना पूरा समय परिवार के साथ और यहां आकर अपने कोच के साथ बिताते हैं। शशि बताते हैं कि जब वो पटना में रहते तो वह अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी जाकर अभ्यास करते हैं। वहां के कोच अमित यादव की देख-रेख में अपने खेल को और बेहतर करने की कोशिश में जुट जाते हैं।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच अमित यादव ने सबसे पहले शशि को बधाई दी और उन्हें टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी। अमित यादव ने बताया कि शशि काफी मेहनती हैं। वो लगातार अपने कमियों पर काम करते रहते हैं। वो जब भी यहां रहते हैं तो अपने खेल को लेकर बातें किया करते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि शशि को एपीएल के लिए कमेंग स्ट्राइकर में शामिल किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है।
इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अरूणाचल प्रदेश से मुश्ताक अली, विजय हजारे, रणजी ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जाएगा। ऐसे में सभी खिलाड़ियों की नजर इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी। इस पर शशि ने बताया कि खिलाड़ियों का काम है केवल परफॉर्म करना सेलेक्शन होना ना होना ये उनके हाथ में नहीं है। अगर आप अच्छा खेलेंगे तो जरूर आपको कभी न कभी मौका मिलेगा। बस आप मेहनत करते रहे और सही समय और सही जगह पर अपना कौशल सबको दिखाए। उससे ज्यादा खिलाड़ियों को कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है।