पटना। भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने कल शिक्षक दिवस और वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर कल अपने अभिभावक और गुरु समान बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा से व्हाट्सएप चैट करने के पश्चात फोनी वार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस गौरवशाली क्षण पर बीसीए के पूर्व सचिव सह सीएसी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा ने ईशान किशन के व्हाट्सएप चैट को साझा करते हुए कहा कि मैंने जब बचपन में हीं जब इसकी खेल को करीब से देखा था तो मैं उसी वक्त कहा था कि यह खिलाड़ी एक दिन बड़ा कारनामा कर दिखाएगा जो आज हकीकत में तब्दील हो रहा है इससे बढ़कर मेरे लिए और क्या खुशी हो सकती है। भारतीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने हम सबों के लिए गौरव का विषय है और आज हम सभी बिहारवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसका श्रेय ईशान किशन के साथ-साथ उनके माता-पिता और बड़े भाई राज किशन को भी जाता है । जिन्होंने त्याग व समर्पण के साथ-साथ हमेशा ईशान किशन के हौसले को बढ़ाए रखा।
ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल होने पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने दी बधाई
ईशान किशन बचपन से हीं सरल स्वभाव और व्यक्तित्व के धनी रहा है इसके अंदर भारतीय सभ्यता और संस्कृति कूट-कूट कर भरा हुआ है जिसका प्रमाण यह है कि आज इतनी उपलब्धि हासिल करने के बावजूद हम जैसे लोगों को समय-समय पर याद कर मान- सम्मान देने का काम करता है जो यह दिखलाता है कि बिहार की मिट्टी में सभ्यता और संस्कृति को लेकर कितना जुड़ाव है । खेल के मैदान पर आक्रामकता और वास्तविक जीवन में सरलता ये दोनों बातें ईशान किशन का मूल प्रवृत्ति है जो निरंतर शिखर पर आगे बढ़ते रहने में मददगार साबित हो रहा है।
मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर महादेव से ईशान किशन के उज्जवल भविष्य के लिए असीम शक्ति और साहस प्रदान करने की कामना करता हूं ताकि विश्व कप 2023 में नया कीर्तिमान स्थापित कर देश- प्रदेश का नाम रोशन करें और भारतीय टीम विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दें सकें।