दिल्ली का पिछले कुछ साल से घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। लेकिन यह मुश्किलें कम होते दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली के पूर्व कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) और पिछले साल रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शोरे ने दिल्ली क्रिकेट से एनओसी की मांग की है।
डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों क्रिकेटरों ने एनओसी की मांग की है। दोनों क्रिकेटरों से बात की जाएगी और उनकी परेशानी पर गौर किया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने एनओसी की मांग क्यों की है। इस मामले में उनका निर्णय ही अंतिम होगा। अगर वे हम से सहमत नहीं हुए तो हम निश्चित रूप से उन्हें एनओसी देंगे।
ऐसी खबरें आ रही है कि यश धुल को रणजी ट्रॉफी का कप्तान बनाए जाना नितीश राणा को पसंद नहीं आया। वहीं राणा को कुछ खिलाड़ियों से परेशानी भी है। उनमें मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी ऋतिक शौकीन भी शामिल हैं। शौकीन ने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारत का प्रसिद्ध बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट की 6 साल बाद हुई वापसी, 12 टीमें लेगी भाग, धवल कुलकर्णी के नेतृत्व में मुंबई की टीम घोषित
डीडीसीए के एक निदेशक ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘नितीश नाराज हैं क्योंकि उन्हें लाल गेंद टीम से बाहर कर दिया गया और कप्तानी से हटा दिया गया। शोरे नाराज हैं क्योंकि पिछले सीजन में चयनकर्ताओं ने उन्हें लाल गेंद का विशेषज्ञ करार दिया था। इसलिए वे हटना चाहते हैं। हो सकता है कि अध्यक्ष रोहन जेटली उनसे बात करें। डीडीसीए ने वीरेंद्र सहवाग को राज्य छोड़ने से भी नहीं रोका था।’’
अगर दिल्ली क्रिकेट राणा को रोकने में सफल होते हैं तो जाहिर तौर पर कप्तानी नितीश राणा को ही दी जाएगी। लेकिन अगर राणा अपने फैसले पर टिके रहे तो हिम्मत सिंह को अगला कप्तान के विकल्प पर देखा जा रहा है। डीडीसीए में ज्यादातर लोग इस बात से सहमत हैं कि धुल को कप्तानी सौंपने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था। धुल ने अब तक सिर्फ एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेला था।
इसके साथ ही धुल भारत ‘ए’ के लिए राष्ट्रीय चयन समिति के रडार पर हैं क्योंकि वह एनसीए के लक्षित खिलाड़ियों की सूची में हैं और उन्हें शिविर के लिए बुलाया गया है वह इसी वजह से चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, “हम हिम्मत को एक संभावित कप्तान के रूप में देख रहे हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है जो चुनौतियों से कभी नहीं भागता है।”