ICC World Cup 2023 के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। भारत में पांच अगस्त से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन 15 अगस्त को नवरात्रि का पहला दिन है। जिसके चलते सुरक्षा में कहीं कोई कमी ना रह जाए। भारत की सुरक्षा एजेंसी ने बीसीसीआई से मैच में बदलाव का प्रस्ताव रखा। इस पर बीसीसीआई ने आईसीसी से बात की और अब वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर डाला है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के इन 9 मैचों में हुआ बड़ा बदलाव :-
इंग्लैंड vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर- पहले डे-नाईट अब सुबह 10ः30 बजे से
साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया : पहले 13 अक्टूबर अब 12 अक्टूबर
पाकिस्तान vs श्रीलंका: पहले 12 अक्टूबर अब 10 अक्टूबर
न्यूजीलैंड vs बांग्लादेशः पहले 14 अक्टूबर अब 13 अक्टूबर
भारत vs पाकिस्तानः पहले 15 अक्टूबर अब 14 अक्टूबर
इंग्लैंड vs अफगानिस्तानः पहले 14 अक्टूबर अब 15 अक्टूबर
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश: पहले 12 नवंबर अब 11 नवंबर
इंग्लैंड vs पाकिस्तान: पहले 12 नवंबर अब 11 नवंबर
भारत vs नीदरलैंड्स: पहले 11 नवंबर अब 12 नवंबर (डे-नाईट)
वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अगस्त से ही की जाएगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में भी खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का यह कार्यक्रम कुल 46 दिनों तक चलेगा। वहीं टीम इंडिया का पहला पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी।