पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) में उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में कुमार क्लब को 9 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। हर्ष को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
उत्पल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एक समय यह निर्णय भारी पड़ता दिख रहा था। महज 27 रनों पर 6 विकेट गंवाने के बाद फजल और जय शंकर में बीच 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। फजल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। उसके अलावा जय शंकर ने 27 रन बनाए। उत्पल क्रिकेट एकेडमी की टीम सभी विकेट खोकर किसी तरह 106 रन बना पाई। कुमार क्लब के लिए गेंदबाजी करते हुए सक्षम ने 2, रवि ने 2, आलोक ने 2, रौशन ने 1 और सम्राट ने 1 विकेट चटकाए।
Rohit Sharma ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब तबाही मचाना नहीं, यह पागलपंती हम नहीं करते’
जवाब में इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुमार क्लब की टीम 97 रनों पर ढेर हो गई। एक समय कुमार क्लब का स्कोर 69 रन पर 4 विकेट था। लेकिन उसके बाद अंतिम 6 विकेट 28 रन ही गिर गए और कुमार क्लब जीता हुआ मुकाबला हार गई। कुमार क्लब के 6 बल्लेबाजों को हर्ष ने पवेलियन भेजा और अपनी टीम को जीत दिला दी। उत्पल क्रिकेट एकेडमी के लिए हर्ष ने 6, लक्ष्य ने 2 और अंकित ने 1 विकेट लेकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।