पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) के क्वार्टरफाइनल कल 21 अगस्त से खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट के कुछ लीग के मुकाबले जो बचे हुए हैं वो भी कल से ही खेला जाएगा। इसकी जानकारी प्रवीण सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि लीग राउंड के साथ ही साथ क्वार्टरफाइनल का भी मुकाबला खेला जाएगा। बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से इस टूर्नामेंट के मैच नहीं हो रहे थे। ग्राउंड सही होने के बाद कल से फिर इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।
BCA का स्ट्रेंथनिंग कम कंडीशनिंग कैंप 20 अगस्त से अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी में, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
कल सुबह पहला क्वार्टरफाइनल कुमार क्लब और उत्पल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। वहीं बचे हुए लीग के मुकाबले दोपहर को खेले जाएंगे। कल दोपहर को 1 बजे गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी और प्रो किंग क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। बाकी के मुकाबले की घोषणा मैच के साथ ही की जाएगी।