पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के खेमनीचक खेले जा रहे मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) प्रो किंग ने गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी 2 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। आयान को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के लिए रौशन ने 44, सोनू ने 21 और अभिजीत ने 11 रन बनाए। इसके सहारे की गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना सकी। प्रो किंग के लिए आयान ने 4, युवराज ने 1 और आदर्श ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रो किंग की हालात भी कुछ ठीक नहीं थे। आयान ने शानदार गेंदबाजी के बाद बल्ले से योगदान देते हुए अपनी टीम को 2 विकेटों से जीत दिला दी। जिसमें आयान ने 14, शिवम ने 11, आदर्श ने 14 और प्रतीक ने 10 रन बनाए। गुरुकुल एकेडमी के गेंदबाजों ने 24 अतिरिक्त रन दिए, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुरुकुल एकेडमी के लिए सोनू ने 2, पार्थ ने 2, शशांक ने 2 और अभिजीत ने 1 विकेट चटकाए।