पटना। सिपाही भगत स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में खेल दिवस के अवसर आगामी 28 अगस्त को होने वाले द्वितीय सिपाही भगत खेल सम्मान समारोह में पटना जिला के महिला क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रशिक्षकों, पिच क्यूरेटर, क्रिकेट प्रोमोटर समेत अन्य खेलों की खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना है। इसमें सम्मानित होने वालों का नाम मंगलवार को ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर की प्राचार्या शोविका यादव ने जारी की। सम्मानित होने वालों की सूची में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के छात्रा-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में हमने उन सभी लोगों को सम्मानित करने की कोशिश है जिनके सहयोग में बिहार में क्रिकेट समेत अन्य खेलों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सिपाही भगत स्पोर्ट्स फाउंडेशन हमेशा सामाजिक कार्य करने में आगे रहा है। इसके पहले कई खेल आयोजनों का सफल आयोजन करा चुका है। इसी कड़ी में इस वर्ष खेल सम्मान आयोजित किया जा रहा है। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के निदेशक अमन कुमार ने बताया कि हम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और हम इसे आयोजित कर गर्व महसूस कर रहे हैं।
बिहार की लक्ष्मी झा (Lakshmi Jha) माउंट अरारत की चोटी पर तिरंगा फहराने वाली पहली भारतीय बनी, 41 घंटे में पूरी की चढ़ाई
स्पोर्ट्स प्रोमोटर व प्रशिक्षक
डॉ कुंदन कुमार (सीनियर स्पोट्र्स फीजियो), कृष्णा पटेल (क्रिकेट कोच), नवीन कुमार (स्पोट्र्स प्रोमोटर), राकेश रंजन (शतरंज प्रशिक्षक), श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन प्रशिक्षक)।
प्रॉमिसिंग प्लेयर (क्रिकेट) : अंकित कुमार, चंदन कुमार, सत्यम कुमार, रुपेश कुमार।
सम्मानित होने वाली महिला क्रिकेटर
प्रशिक्षक-शिखा सोनिया (सीनियर कोच बिहार क्रिकेट), रिमझिम कुमारी (सहायक कोच अंडर-15 बिहार क्रिकेट)।
खिलाड़ी : प्रगति सिंह, सना अली, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, कोमल कुमारी, याशिता सिंह, रचना कुमारी, अनु कुमारी, श्रुति गुप्ता, रचना सिंह, शिखा सिंह, सोभना साकेत (सभी सीनियर), हर्षिता भारद्वाज, आर्या सेठ, सोनी कुमारी ठाकुर (सभी अंडर-19), सागरिका कुमारी (अंडर-15)
ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के सम्मानित होने वाले खिलाड़ी
अरण नीरज, विवान राज सिंह, आरिफा इलियास, तमन्ना कुमारी, कुमारी सानवी, अर्पित राज, भाव्या राज, अविगण गिरी, श्रेष्ठ प्रियदर्शी, तान्या, सोहम झा, सिद्धि चंद्रा, शगुन कुमारी, वरुण, ईशा सिंह, वैभव सिन्हा, किरत, शौर्या कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रणय, सिद्धांत, मोहित, इंजल खान, प्रांजल, श्रेया सिंह, आयुष पांडेय, अनन्या पांडेय, आरव नीरज, रिया, यश, अभिनव गुप्ता, आरोष रंजन, दीपांशु राज, फैसल अदीव, अभय कुमारई सिरमा रहमान, श्वेतांक, अभिराज चौबे, सौभ्या भारती, भानू प्रताप, अंशुमान दास।