पटना: पटना के नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी (ALPHA Sports Academy) में बिहार के पूर्व रणजी खिलाड़ी देवकी नंदन दास (Devki Nandan Das) ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का टिप्स दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के बेसिक के बारे में बताया।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग सेशन रखा गया था। इस ट्रेनिंग सेशन में बिहार के पूर्व रणजी खिलाड़ी देवकी नंदन दास ने खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए उनके कौशल के हिसाब तकनीक में सुधार लाने की सलाह दी। उन्होंने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का ककहरा बताते हुए कहा कि अगर तकनीक अच्छी रहेगी तो आप कहीं भी रन बना सकते हैं।
उन्होंने खिलाड़ियों को फिटनेस के बारे में बताते हुए कहा कि समय के हिसाब से चीजें बहुत तेजी से बदल रही है। ऐसे में खिलाड़ियों को फिट रहना बहुत जरूरी है। यो-यो टेस्ट के आने के बाद फिटनेस का महत्वपूर्ण योगदान हो गया है। आप इस टेस्ट को पार करके ही टीम में शामिल हो सकते हैं।
ALPHA Sports Academy held a Special Practice Session With Devki Nandan Das (Ex Bihar Ranji Trophy Player). @Easen2life #CricketTwitter #Cricket #Bihar pic.twitter.com/fQ7Lt8IcB9
— Krida News (@NewsKrida) August 1, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी देवकी नंदन दास ने खिलाड़ियों को कैसे खेलना है इसके बारे में बता रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजों को फ्रंटफुट पर ज्यादा ध्यान देने को कहा। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग के भी कई ड्रील्स बताएं। जिससे खिलाड़ियों को मैदान में गेंद पर कैसे जाना है, थ्रो कैसे करना है। इन सभी तरीके के बारे में बिस्तार से बताया। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के तकनीक के बारे में खिलाड़ियों को कई तरह के टिप्स दिए।
उन्होंने बताया कि बिहार के खिलाड़ियों में इतना कौशल की वो कहीं भी जाकर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी खिलाड़ियों पर बहुत ध्यान देती है। मुझे उम्मीद है कि यहां के खिलाड़ी बिहार के लिए या बिहार के बाहर भी खेलकर देश का नाम रौशन कर सकते हैं। मेरी शुभकामनाएं हमेशा खिलाड़ियों के साथ है।