धनबाद: धनबाद क्रिकेट संघ ने टीमों व खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित कर दी है। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि 5 सितंबर से 20 सितंबर तक सत्र 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसमें सीनियर डिवीजन, ए डिवीजन, महिला अंडर-19, स्कूल अंडर-19, अंडर-16, कोचिंग कैंप अंडर-14 की टीमें रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। रजिस्ट्रेशन होटल रैमसन में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
शिविर के लिए जियलगोरा स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश
धनबाद क्रिकेट संघ के प्रशिक्षण शिविर के लिए आमंत्रित खिलाड़ियों को 1 सितंबर को दोपहर बारह बजे जियलगोरा स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने कहा कि शिविर में आमंत्रित खिलाड़ी अपने साथ डीसीए का परिचय पत्र लेकर आएं।
धनबाद क्रिकेट संघ ने ट्रेनिंग कैंप के लिए 47 महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, पुरुष अंडर-19 क्रिकेटरों की सूची भी की गई जारी
बता दें कि कैंप के लिए अंडर-14 में 35, अंडर-16 में 34, अंडर-19 में 35, सीनियर पुरुष में 45, अंडर-19 महिला में 31, अंडर-15 बालिका में 9 और सीनियर महिला में 7 खिलाड़ियों को कैंप के लिए आमंत्रित किया गया है।