पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ (PDCA) तदर्थ समिति द्वारा आयोजित पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में जीएसी ने आरबीएनवाईएसी को हराकर मुकाबले को जीत लिया और खिताब पर कब्जा जमाया। आरबीएनवाईएसी ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाये। जवाब में जीएसी ने 39 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन बना कर खिताब अपने नाम कर लिया।
जीएसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरबीएनवाईएसी ने पहले बल्लेबाजी का मौका दिया गया। जिसमें आरबीएनवाईएसी की शुरुआत खराब रही। टीम के दो विकेट जल्दी ही गिर गए। इसके बाद इंद्रजीत कुमार और श्लोक कुमार ने 42 रनों की साझेदारी की। 69 रनों पर आरबीएनवाईएसी का तीसरा विकेट गिरा। इंद्रजीत ने 43 रन बनाए। इसके बाद श्लोक को कुमार सहज का साथ मिला और दोनों के बीच 110 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और इसी साझेदारी की बदौलत आरबीएनवाईएसी ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 208 रन बना कर जीएसी को 209 रन का लक्ष्य दिया। श्लोक ने 76 गेंदों में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 65 जबकि कुमार सहज ने 59 गेंद में 6 चौका व 3 छक्का की मदद से 62 रन बनाये। जीएसी की ओर से कप्तान शशि आनंद ने 35 रन देकर चार जबकि अनूप,हिमांशु हरि, समर कादरी और सम्राट सन्नी ने 1-1 विकेट चटकाये।
Deodhar Trophy में रियान पराग के शतक से ईस्ट जोन ने नॉर्थ जोन को हराया, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी किया कमाल
खिताब जीतने के लिए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। महज 16 रन पर ही तीन विकेट गिर गए। जीएसी की लड़खड़ाती पारी को हर्ष राज ने संभालते हुए एक छोर पर टिके रहे और लगातार स्कोर बोर्ड पर रन लगाते रहे। हर्ष को बाकी बल्लेबाजों का भी साथ मिला। हर्ष को आशीष प्रकाश (29 रन), विवेक कुमार (21 रन), अनूप कुमार (21 रन),समर कादरी (16 रन), हिमांशु हरि (19 रन) का पूरा साथ मिला और जीएसी ने यह मुकाबला 1 विकेट शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया। हर्ष ने 77 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला और खिताब पर कब्जा जमाया। आरबीएनवाईएसी की ओर से कुमार सहज ने 19 रन देकर 3, राहुल रत्न और श्लोक ने 2-2,रुपेश और मलय राज ने 1-1 विकेट चटकाये। हर्ष राज को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया।
सुबह में मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, विशेष अतिथि बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम (क्रिकेट ऑपरेशन) सुनील सिंह और लक्ष्य इजीटेक एलएलपी के निदेशक सीएच सूर्यनारायण राजू, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक ज्ञानेश्वर गौतम ने गुब्बारा उड़ा कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) प्रशांत कुमार शाही और विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, जीएम (क्रिकेट ऑपरेशन) सुनील सिंह और लक्ष्य इजीटेक एलएलपी के निदेशक सीएच सूर्यनारायण राजू, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता रहे एसएन लाल व संतोष त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से लेकर अन्य को पुरस्कृत व सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न समर्पित कर किया।