बीसीसीआई द्वारा आयोजित देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में रियान पराग की तूफानी पारी के बाद लाजवाब गेंदबाजी के बदौलत ईस्ट जोन ने नॉर्थ जोन को 88 रनों से हराया। एमर्जिंग एशिया कप में रियान पराग के बल्ले से रन नहीं निकले थे। वहां से लौटने के बाद रियान पराग तुरंत ईस्ट टीम के साथ जुड़ गए।
ईस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला एक समय पर गलत साबित हो रहा था जब ईस्ट जोन के 57 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद रियान पराग और कुमार कुशाग्र ने 6ठें विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी की। कुमार कुशाग्र ने 87 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद ने 98 रन बनाए। वहीं रियान पराग ने 102 गेंदों पर 5 चौके और 11 छक्के से पराग ने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जिससे ईस्ट जोन 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए।
Jasprit Bumrah हुए पूरी तरह फिट, जानें कब से मैदान पर खेलते दिखेंगे बुमराह; बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी जानकारी
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन की शुरुआत ठीक-ठाक रही। 92 रनों पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद नॉर्थ जोन के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके और लगातार अंतराल पर अपना विकेट गंवाते रहे। नॉर्थ जोन 45.3 ओवर में 249 रनों पर सिमट गई। नॉर्थ जोन के लिए सबसे अधिक मंदीप सिंह ने 52 गेंदों पर तीन चौके से 50 रन बनाए। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पराग ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दमखम दिखाया और 10 ओवर के स्पेल में 57 रन देकर ईस्ट जोन के लिए सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए।