पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) की शुरुआत आज से हुई। प्रदर्शनी मैच से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।
साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन ने कमिटी इलेवन को 9 विकेट से बुरी तरह हराया।
टूर्नामेंट में पहला मैच कटिहार इलेवन और साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन के बीच खेली जानी थी। लेकिन कटिहार की टीम नहीं पहुंच सकी और टूर्नामेंट की शुरुआत प्रदर्शनी मैच से की गई। कमिटी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 196 रन बना सकी। जिसमें पियूष ने 36, शशि ने 28, तन्मय ने 28 और हर्ष ने 17 रन बनाए। वहीं अतिरिक्त के रूप में 66 रन बने। साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन के लिए नंदू ने 2, ऋषि ने 2, विवेक ने 3, हिमांशु ने 1 और नंदकिशोर ने 1 विकेट लिया।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन ने महज 13 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 201 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। अनिकेत ने 33 गेंदों में तबाड़तोड़ पारी खेलते हुए नाबाद 72 रन बनाए। उसके अलावा नंदकिशोर ने 33 गेंदों में 54 और हिमांशु ने महज 16 गेंदों पर 44 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। सचिन को एकमात्र विकेट मिला।