Duleep Trophy 2023: बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 198 रनों पर ही समेट दिया। नॉर्थ जोन के लिए हर्षित राणा ने 31 रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान भी 2 विकेट चटकाए। साउथ जोन दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाए।
भारतीय टीम की दौड़ से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश से अंतिम सत्र में करीब एक घंटे का खेल खराब हो गया। दिन के नायक 21 साल के आल राउंडर राणा रहे जिन्होंने नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से 22 गेंद में 31 रन जोड़े और नॉर्थ जोन को 200 रन के करीब ले गये जो एक समय 123 रन पर सात विकेट गिरने के बाद असंभव लग रहा था।
भारतीय अंडर-23 टीम में जगह बनाने वाले राणा ने फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी (शून्य) को आउट करने के बाद रिकी भुई (शून्य) को लगातार गेंदों पर पवेलियन लौटा दिया। इससे पहले मध्यम गति के गेंदबाज बलतेज सिंह (सात ओवर में 21 रन देकर दो विकेट) ने खतरनाक बी साई सुदर्शन (09) को कप्तान जयंत यादव के हाथों कैच आउट कराया। फिर उन्होंने कर्नाटक के बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (01) का भी विकेट झटका।
साउथ जोन के कप्तान विहारी का पहले दिन पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाने का फैसला उसके नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले वी कावेरप्पा ने सही साबित किया जिन्होंने 17.3 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किये। नॉर्थ जोन की टीम 14वें ओवर में 18 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे (11) और सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (05) के जल्दी आउट होने के बाद अंकित कलसी (02) भी पवेलियन लौट गये। प्रभसिमरन सिंह (52 गेंद में 49 रन) और हरियाणा के खिलाड़ी अंकित कुमार (33 रन) ने फिर चौथे विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी निभायी।
फिर चार और बल्लेबाज 47 रन के अंदर आउट हो गये। आठ विकेट पर 144 रन के स्कोर पर राणा और वैभव अरोड़ा (50 गेंद में 23 रन) ने नौंवे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। इसके बाद अरोड़ा और बलतेज (02) ने 25 महत्वपूर्ण रन जुटाये।