KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Deodhar Trophy 2023: रिंकू सिंह की जूझारू पारी बेकार, ईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन को 6 विकेट से हराया

Deodhar Trophy 2023: मणिशंकर मुरासिंह, आकाशदीप और शाहबाज अहमद के तीन-तीन विकेट के दम पर ईस्ट जोन ने देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन को छह विकेट से हराया। हरफनमौला मुरासिंह ने 10 ओवर में 29 रन खर्च किये जबकि बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद और तेज गेंदबाज आकाशदीप ने क्रमश: 30 और 35 रन दिये जिससे ईस्ट जोन की टीम 50 ओवर में 207 रन पर आउट हो गयी।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह ने 63 गेंद में 54 रन बनाये लेकिन उन्हें सेंट्रल जोन के दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर रिंकू को भी बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई। मुरासिंह की गेंद पर आउट होने से पहले वह अपनी पारी में सिर्फ दो छक्के ही लगा सके। टीम ने 31 रन के अंदर आखिरी चार विकेट गंवा दिये। सेंट्रल जोन के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल (नाबाद 39) को रिटायर हर्ट होना पड़ा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट जोन ने उत्कर्ष सिंह की 104 गेंद में 89 रन की पारी से 46.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्कर्ष ने पहले विकेट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (38) के साथ 91 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े। टीम के लिए सुभ्रांशु सेनापति ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया।

 

Read More

लगोरी प्रतियोगिता के लिए बिहार का ट्रायल संपन्न, 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अंतर्गत बिहार स्टेट जूनियर चयन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन बीपी सिन्हा फिजिकल कॉलेज राजेन्द्र नगर पटना – 16 के प्रांगण में रविवार 5 मई को पटना जिला लगोरी संघ द्वारा आयोजित किया गया था। चयन प्रतियोगिता के दौरान दीपक ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में रेशमी चंद्रवंशी उप महापौर पटना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इसके अलावा बिहार लगोरी संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार यादव, बिहार लगोरी संघ के संयुक्त सचिव विकास कुमार (विककी मेहता), पटना जिला के अध्यक्ष संजीव कुमार चंद्रवंशी, उप अध्यक्ष, डेस्टनी ईनटरनेशनल विधालय के प्राचार्य दिलीप कुमार, रंजीत राज पटना जिला लगोरी संघ के सचिव, विनोद पटेल पटना जिला लगोरी संघ के संयुक्त सचिव, आदित्य कुमार कलब प्रतिनिधि, सुजल कुमार खिलाड़ी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

इस चयन प्रतियोगिता में सभी जिलों से लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। ट्रायल के दौरान इन जिलों पटना, समस्तीपुर, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, नौगछिया, खगड़िया और बेगूसराय के खिलाड़ी सबसे ज्यादा रहे। इस ट्रायल से 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

सदस्य के रूप में शुभम कुमार, रोहित कुमार, आयुष पाण्डेय, निखिल कुमार, श्रवण कुमार, राहुल कुमार, अनमोल कुमार, आशिश कुमार, विक्रम कुमार, अभिनव गिरी इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे इनका योगदान रहा। निर्णय के भुमिका मे जयोति कुमारी, शिवम कुमार, सुमन कुमारी, प्रेम कुमार, जितेंद्र कुमार, शालु कुमारी, विकास कुमार, रजनीश कुमार भी मौजूद रहे।

Read More

अंजनी स्टेडियम मसौढ़ी में बना अनुमडंल का पहला टर्फ विकेट, खिलाड़ियों की मदद से तैयार किया गया दो टर्फ विकेट

मसौढ़ी अनुमंडल के अंतर्गत गोविंदपुर अंजनी स्टेडियम में मसौढ़ी अनुमंडल का पहला टर्फ विकेट ग्राउंड का निर्माण किया गया। इस विकेट के लिए सभी खिलाड़ियों ने 2 लाख रुपया लगाए और विकेट के साथ मैदान को भी तैयार किया। जिसका आज विधिवत उद्धाटन किया गया। इस ग्राउंड में 2 शानदार टर्फ विकेट बनाया गया है।

Contact for Admission and personal training : 9386364862, 9334450416

इस मौके पर बौरही निवासी पंकज कुमार ( शिक्षक), अंजनी निवासी धनेश शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, गौरव कुमार, विकाश कुमार और वरुण सिंह, ऋतिक सिंह, दिवाकर प्रसाद, राहुल मिश्रा , शहवाज अहमद उपस्थित रहे। यह स्टेडियम सभी तरह के मैच के लिए खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। आप टूर्नामेंट के लिए भी इस बुक कर सकते हैं। बुक करने के लिए आप इन नंबर पर 7677701088, 8340558624, 8797159494 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

Women’s T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

Women’s T20 World Cup 2024 का आयोजन बांग्लादेश में होने जा रहा है। महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दी है। टूर्नामेंट का शुरुआत 3 अक्टूबर को होगा और फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को खेलेगी।

टी20 विश्व कप के लिए 10 टीमों को पांच-पांच के ग्रुप में बांटा गया है। यह प्रतियोगिता 19 दिन तक खेला जाएगा। जिसमें 23 मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को होगा। जबकि पाकिस्तान से भिड़ंत 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के सिलहट में खेला जाएगा। आठ टीमों के अलावा शेष दो टीमों का चयन क्वालीफायर के आधार पर होगा।

टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को चार ग्रुप मैच मिलेंगे। जिसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेंगे। 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप 

ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1

ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, क्वालीफायर 2

Contact for Admission and personal training : 9386364862, 9334450416

महिला टी20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम

3 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ढाका

3 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 2, ढाका

4 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट

4 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट

5 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, ढाका

5 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, ढाका

6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट

6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, सिलहट

7 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर 2, ढाका

8 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिलहट

9 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, ढाका

9 अक्टूबर: भारत बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट

10 अक्टूबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर 2, ढाका

11 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट

11 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर 1, सिलहट

12 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, ढाका

12 अक्टूबर: बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, ढाका

13 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट

13 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिलहट

14 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2, ढाका

17 अक्टूबर: पहला सेमीफाइनल, सिलहट

18 अक्टूबर: दूसरा सेमीफाइनल, ढाका

20 अक्टूबर: फाइनल, ढाका

Read More

IPL 2024 से बाहर हुए रफ्तार के सौदागर मयंक यादव, लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच ने की पुष्टि

IPL 2024 में सभी को अपनी गति से चौकाने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) चोट के कारण आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल के इस सीजन से वह बाहर हो गए हैं। पिछले कुछ मैच नहीं खेलने के बाद मुंबई के खिलाफ जब मैदान पर उतरे तब आखिरी ओवर में उनका दर्द फिर से बढ़ गया। जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए। अब टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि वो आगे के मैच नहीं खेल सकेंगे।

मयंक की फिटनेस के बारे में लैंगर ने कहा ,‘‘हम दुआ करेंगे कि वह खेल सके। उम्मीद है कि प्लेआफ में लेकिन मैं यथार्थवादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह टूर्नामेंट खेल सकेंगे ।’’ इस बार आईपीएल में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने चार मैचों में सात विकेट चटकाये हैं । लेकिन दो मैचों में वह अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके ।

लैंगर ने कहा ,‘‘ मयंक का स्कैन कराया गया है । उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उसने बुमराह से भी बात की थी जिसने उसे समझाया कि चोटें तेज गेंदबाज के कैरियर का हिस्सा होती हैं ।’’

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.