बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) का उपचुनाव आगामी 5 अगस्त होना है। इस उपचुनाव के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव अधिकारी हेमचंद सिरोही के हस्ताक्षर के साथ यह कार्यक्रम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाली गई है। इस उपचुनाव में तीन पदों पर चुनाव होने हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर चुनाव होंगे। जिसके लिए मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रभारी धर्म वीर पटवर्धन द्वारा चुनाव के कार्यक्रम की लिस्ट biharcricketassociations.com पर डाली गई है। इससे पहले इन्होंने मतदाता की सूची जारी की थी, जिस पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई रखी गई है। उसके बाद कोई आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी। वहीं 24 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
उपचुनाव के कार्यक्रम
24 जुलाई को मतदाता सूची की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके बाद 25 से 27 जुलाई तक चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 27 जुलाई को ही नामांकन करने वाले व्यक्तियों के नाम प्रकाशित किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 जुलाई को की जाएगी। वहीं 29 जुलाई को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद 29 जुलाई को ही चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों का फाइनल लिस्ट जारी कर दिया जाएगा। 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान चलेगी। उसके बाद उसी दिन फाइनल रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।