Asian Games में पहली बार सॉफ्टबॉल महिला टीम को शामिल किया गया है। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। एशियन गेम्स चीन के हांगझोउ में खेला जाएगा और इस प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल महिला टीम को भी जगह दी गई है।
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को चयन ट्रायल के बाद किया गया है। दिल्ली में दो सप्ताह का कोचिंग सह ट्रायल शिविर लगाया गया था। भारतीय महिला टीम की एशियाई चैम्पियनशिप में लगातार भागीदारी को देखते हुए सॉफ्टबॉल एशिया ने उसे वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश दिया । इसे फरवरी में सॉफ्टबॉल एशिया की कार्यकारी समिति ने मंजूरी दी ।
सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अघ्यक्ष तल नारंग ने कहा कि एशियाई खेलों में भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम के भाग लेने से हमारे खिलाड़ियों को उपमहाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका मिलेगा । इससे खेल की लोकप्रियता भी बढेगी।
टीम : ऐश्वर्य रमेश पुरी, ऐश्वर्य सुनील बोडके, मोनाली मानसिंह नातू, स्वप्निल सी वेनाडे, साई अनिल जोशी, अंजलि पल्लीक्कारा, स्टेफी साजी, रिंटा चेरियन, ममता जी, गंगा सोना, ममता मिन्हास, संदीप कौर, कुमारी मनीषा, ईशा, स्वेतासिनी साबर, नित्या मालवी, प्रियंका बघेल (स्टैंडबाय)। रिजर्व : मनीषा कुमारी, प्रीति वर्मा, चित्रा ।