KRIDA NEWS

समर कप अंडर-17 टूर्नामेंट में विनीत स्पोर्ट्स क्लब एवं अनुग्रह क्रिकेट क्लब विजयी

गया यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा गया के गंधी मैदान में आयोजित समर कप अंडर-17 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में विनीत स्पोर्ट्स क्लब कोडरमा ने स्टार इलेवन पटना को 45 रनों से हराया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में अनुग्रह क्रिकेट क्लब ने बालमुकुंद क्रिकेट क्लब को 22 रनों से हराया।

विनीत स्पोर्ट्स क्लब के लिए नमन ने 70 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके इस शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं अनुग्रह क्रिकेट क्लब के सौरभ कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Read More

माई कैरियर व्यू अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी

पटना, 19 जून। युवराज (72 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने माई कैरियर व्यू अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने स्कूल ऑफ क्रिकेट, पटना को 9 विकेट से हराया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। विराट ने 23 रन की पारी खेली। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 15.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। युवराज ने 49 गेंद में नौ चौका व 3 छक्का की मदद से 72 जबकि सौभाग्य मिश्रा ने 40 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 34 रन बनाये।

गेंदबाजी में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से पुष्कर ने 3 जबकि अमृत और अंकित राज ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम की ओर युवराज (72 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 17 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट, विराट 23, विवेक 19, प्रियांशु 18, रौनक गुप्ता नाबाद 19, अंकित राज 2/24, पुष्कर 3/36, ओम प्रकाश 1/24, अमृत कमल 2/18, अभिज्ञान 1/12! बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 15.1 ओवर में 1 विकेट पर 122, युवराज नाबाद 72, सौभाग्य मिश्रा 34. रनआउट-1 विकेट

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पर्श के ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑल स्टार 11 विजयी

पटनाः डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में ऑल स्टार 11 ने उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के हीरो रहे स्पर्श, जिन्होंने ना सिर्फ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, बल्कि ताबड़तोड़ 55 रन भी ठोके और टीम को जीत की राह पर ले गए।

टॉस जीतकर ऑल स्टार 11 ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी ने 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। टीम के लिए शिवांश41 ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि सुंदरम17 ने 12 रनों का योगदान दिया। ऑल स्टार 11 की ओर से गेंदबाज़ी में स्पर्श ने 2.4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं आयुष ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल स्टार 11 ने सिर्फ 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से स्पर्श ने 33 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से तेज़तर्रार 55 रन बनाए, जबकि साहिल ने 13 गेंदों में 3 छक्कों के साथ 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उर्जा टर्फ क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी में प्रांजल ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि आशीष को भी 1 विकेट मिला। इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए स्पर्श को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी एवं कोच डिंपल कुमार ने दिया।

Read More

टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी विजयी, बीपीसीए रेड को मिली हार

पटना, 18 जून। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 18 जून यानी बुधवार को खेले गए मैच में बीपीसीए रेड को लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 1 विकेट से पराजित किया।

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग के लिए बीपीसीए रेड को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीपीसीए रेड ने 22 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुश राज के 67 रन की मदद से लक्ष्य को 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकुश राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
बीपीसीए रेड : 22 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन, अर्पित कमल 23, दीप यादव 21, सुभग्या मिश्रा 22, जीत यादव नाबाद 25 रन, अतिरिक्त 17, शाज 2/13,रोशन 1/28, आयुष 1/35। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन, अंकुश राज 67, राहुल राठौर 24, अतिरिक्त 21, पुष्कर 3/23, बालाजी 2/6

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट में सागर का शतक, RCB ने EPCA को 153 रनों से हराया

पटना। डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में RCB की टीम ने EPCA को 153 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में RCB के बल्लेबाज सागर ने धुआंधार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।

RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सागर ने केवल 58 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, विवेक ने 30 गेंदों में 59 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। EPCA की ओर से गेंदबाजी में शिवम और विवेक को एक-एक सफलता मिली।

जवाब में EPCA की टीम 16.4 ओवरों में 98 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। EPCA के लिए करन ने 22 गेंदों पर 24 रन और नमन ने 19 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। हालांकि, बाकी बल्लेबाज RCB की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। RCB की गेंदबाजी में सौर्य ने 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि अर्पित ने 3.4 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.