बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार बैडमिंटन संघ के द्वारा योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर-13 रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन गया जिला बैडमिंटन के सहयोग से गया, बिहार में हो रहा है। डीपीएस,गया के प्रांगण स्थित लॉड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी के नवनिर्मित आठ कोर्ट और गांधी मैदान इंडोर बैडमिंटन हॉल में बुधवार से खेले जा रहे चैंपियन के मुख्य मैच में तेलंगाना के खिलाड़ियों का जलवा रहा। करीब एक दर्जन भर खिलाड़ियों ने एकल स्पर्धा में जीत दर्ज की।
बता दें कि मंगलवार को क्वालीफाई मुकाबले खेले गए थे। इस प्रतियोगिता में देशभर के करीब 450 बालक—बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं यूपी के हुसैन अंसारी, अतीक अहमद, अरल द्विवेदी, वान्या चौधरी, जबकि उतराखंड के तन्मय वर्मा, युगल में आश्रय अग्रवाल व अदम्य चमोली की जोड़ी ने जीत दर्ज की। इसके अलावा दिल्ली व तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों का विजयी क्रम जारी है।
अंडर—13 में जीते तेलंगाना के खिलाड़ी
अमिभराम त्रिपुरेनी ने उत्तराखंड के शुभादित्य पाठक को 18—21, 21—15, 21—17 से हराया।
दुर्गा उदय ईश्वर कालिगीरी ने बंगाल के रुद्रनील महतो को 21—11, 21—15 से हराया।
चिन्मय वानखेडे ने तमिलनाडु को शेल्वामधान के 11—21, 21—19, 21—16 से हराया।
विदित रेड्डी ने तमिलनाड1 के सिबतेनरजा सोमजी को 21—15, 21—13 से हराया।
चरण वुदुगुला ने हरियाणा के जयेश दुग्गल को 21—11, 21—15 से हराया।
प्रियंमवादा राय ने हरियाणा की नंदिनी आचार्या को 21—7, 21—10 से हराया।
अन्या पोदतुर ने चंडीगढ़ की तिथि जिंदल को 21—4, 21—9 से हराया।
मान्या अग्रवाल ने दिल्ली की तनिशा सोनी को 21—10, 21—14 से हराया।
वीरम स्निग्धा को यूपी की अनुषा प्रजापति से वॉकओवर मिला।