पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में आयोजित मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन ने अपने नाम किया। साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन ने बिहार सेंट्रल स्कूल को 4 विकेट से हराकर मदर टेरेसा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बिहार सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए। जिसमें अभिनव ने शानदार पारी खेलते हुए 55 रन बनाए। उसके अलावा सचिन ने 23, नितिन ने 10, आशीष ने 10 और राजवीर ने 10 रन बनाए। साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन के लिए प्रिंस ने 2, नंदकिशोर ने 1, अश्विनी ने 2, उज्ज्वल ने 1 और नंदकिशोर ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साई स्पोर्टस कॉरपोरेशन ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम किया। कुंदन ने 29, मोनू ने नाबाद 26, अनिकेत ने 26 और नंदकिशोर ने 24 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिला दी। बिहार सेंट्रल स्कूल के लिए सक्षम ने 3, राज शेखर ने 2 और भावेश ने 1 विकेट चटकाए।
विजेता टीम साई स्पोर्टस कॉरपोरेशन को चमचमाती ट्रॉफी मुख्य अतिथि पूर्व सांसद साधू यादव, मदर टेरेसा स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार, अम्रपाली फूड्स के विकास प्रियदर्शी, प्रेम कुमार ने दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक यादव पूर्व क्रिकेटर व आद्रा डिवीजन के क्रिकेट सचिव, संजीव अग्रवाल, साई स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन से अभिषेक सिंह एवं पूर्व खिलाड़ी सुरेश मिश्रा पिंकू मौजूद रहे। सबों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन सुधीर कुमार ने किया। इस दौरान सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।
इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार
मैन ऑफ द मैच – नंदकिशोर
मैन ऑफ द सीरीज – शशि
बेस्ट बैटर – अभिनव
बेस्ट बॉलर – सक्षम
बेस्ट फील्डर – रॉकी
बेस्ट विकेटकीपर – राजवीर
इमर्जिंग खिलाड़ी- सचिन कुमार