पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में अंशुल होम्स प्रायोजित तीसरे स्वतंत्रता सेनानी तृतीय राजेश्वर राय मेमोरियल इनामी अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया।
गुरुवार को खेले गए मैच में बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। राहुल ने 33 रन बनाये। जवाब में 12.4 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन बना कर क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने यह मैच चार विकेट से जीत हासिल की। अजीत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर मनीष पॉल ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, राहुल 33, आदित्य राज 14, बाबुल 10, अतिरिक्त 18, रवि 3/18, आयुष 2/7, रंजन 2/17, सुधांशु 1/8, अनिमेष 1/32, रन आउट-1
क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 12.4 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन, अजीत नाबाद 56, आदित्य 35, अतिरिक्त 9, आशीष 3/28, आदित्य 2/17, शाश्वत 1/14